Delhi-NCR Weather Report Today 16 September 2022: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में पिछले कुछ दिनों से मौसम बदला हुआ है. इस दौरान आसमान में बादल छाने के साथ-साथ बीच-बीच में हल्की-फुल्की बारिश भा हो रही है. वहीं दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार रात से कहीं रिमझिम तो कहीं हल्की बारिश का दौर जारी है. दिल्ली के कई हिस्सों में गुरुवार को दिन में भी बारिश हुई. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार दिल्ली में तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है और सामान्य से कम दर्ज हुआ है. ऐसे में अधिकतम तापमान इस महीने के अब तक के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया है.
वहीं बारिश होने से दिल्ली के कुछ हिस्सों में जलजमाव हो गया, जिससे लोगों के मुश्किलों का सामना करना पड़ा. हालांकि, लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में दिल्ली के आधिकारिक मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला में 13 मिमी बारिश दर्ज की गई है. वहीं गुरुवार को सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे के बीच 1.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. गौरतलब है कि दिल्रली में सामान्य तौर पर सितंबर में 84.3 मिमी बारिश होती है, लेकिन अभी तक 30 मिमी से भी कम बारिश रिकॉर्ड की गई है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अगले एक से दो दिनों में मानसून कमजोर हो जाएगा, जिसके बाद बारिश की संभावना नहीं है.
शनिवार से थम सकता है बारिश का दौर
इस बीच मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी दिल्ली में आसमान में बादल छाए रहने के साथ ही हल्की बारिश की संभावना जताई है. वहीं हवा की रफ्तार मध्यम रहेगी. शनिवार से बारिश का दौर थमने का अनुमान है, लेकिन आसमान में बादल दिखाई देंगे. दूसरी तरफ नोएडा और गुरुग्राम में भी मौसम कमोबेश दिल्ली जैसा ही रहेगा.
दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में शुक्रवार को कैसा रहेगा मौसम?
- दिल्ली में गुरुवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 काम 24.2 डिग्री और अधिकतम तापमान सामान्य से कम 31.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.
- हवा में नमी का स्तर 87 से 88 प्रतिशत रहा.
- दिल्ली में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश के आसार हैं.
- नोएडा में अधिकतम तापमान 26.9 और न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.
- गुरुग्राम में अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यहां भी बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है.
ये भी पढ़ें- Booster Dose: डॉक्टर के नाम पर किसी और ने लगवा ली कोरोना की तीसरी डोज, LNJP अस्पताल का मामला
दिल्ली-एनसीआर में 'संतोषजनक' श्रेणी में दर्ज हुआ 'वायु प्रदूषण'
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार शुक्रवार की सुबह दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'संतोषजनक' श्रेणी में 56 दर्ज हुआ है. वहीं नोएडा में 83 और गुरुग्राम में 70 रिकॉर्ड किया गया है. आपको बता दें कि एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.
ये भी पढ़ें- Noida News: चिल्ला एलिवेटेड रोड का काम फिर से होगा शुरू, अधर में लटकी योजना को केंद्र से फंड मिलने का इंतजार