Delhi-NCR Weather and Pollution Report: दिल्ली-एनसीआर में लौटी ठिठुरन वाली ठंड, राजधानी में प्रदूषण ने फिर दिखाया अपना प्रकोप
दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 19 और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. सुबह में मध्यम कोहरा छाया रहेगा. वहीं नोएडा और गुरुग्राम में मौसम साफ रहेगा. दिल्ली में एक्यूआई बहुत खराब है.
![Delhi-NCR Weather and Pollution Report: दिल्ली-एनसीआर में लौटी ठिठुरन वाली ठंड, राजधानी में प्रदूषण ने फिर दिखाया अपना प्रकोप Delhi-NCR Weather and Pollution Report: today weather and pollution report of delhi-ncr 11 january, aqi over 300 in very poor category Delhi-NCR Weather and Pollution Report: दिल्ली-एनसीआर में लौटी ठिठुरन वाली ठंड, राजधानी में प्रदूषण ने फिर दिखाया अपना प्रकोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/11/ddd168858db1bd864d3dd607225f17a1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi-NCR Weather and Pollution Report Today: दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर से कड़ाके की ठंड लौट आई है. दिल्ली-एनसीआर में भले कई दिनों के बाद धूप खिली, लेकिन शाम होते ही ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में आने वाले दिनों में ठंड में थोड़ी और बढ़ोतरी होगी. इस बीच सुबह-सुबह कोहरा और धुंध छाई रहेगी लेकिन दिन में मौसम साफ हो जाएगा. वहां तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी. इसी तरह एनसीआर में भी मौसम साफ होने लगा है.
दिल्ली में छाया रहेगा मध्यम कोहरा
दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 ज्यादा 6.9 और अधिकतम तापमान सामान्य से 2 कम 18.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. आज यानी मंगलवार को अधिकतम तापमान 19 और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. सुबह में मध्यम कोहरा छाया रहेगा. वहीं नोएडा में आज अधिकतम तापमान 20.4 और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. जबकि गुरुग्राम में अधिकतम तापमान 19 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. गुरुग्राम में भी मौसम साफ रहेगा.
दिल्ली में एक्यूआई फिर हुआ बहुत खराब
दिल्ली-एनसीआर में दो दिनों तक वायु गुणवत्ता सूचकांक में काफी सुधार रहने के बाद एक बार फिर से बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गया है. बारिश के कारण एक्यूआई संतोषजनक हो गया था लेकिन फिर से खराब होने लगा है. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) आज बहुत श्रेणी में 307 है. वहीं नोएडा में एक्यूआई 94 रिकॉर्ड किया गया है. जबकि गुरुग्राम में वायु गुणवत्ता सूचकांक 89 है और इन दोनों जगहों पर एक्यूआई संतोषजनक श्रेणी में है.
आपको बता दें कि एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.
ये भी पढ़ें-
Covid के हल्के लक्षण वाले मरीजों का घर में इलाज संभव, मोलनुपिराविर कोई जादुई दवा नहीं- AIIMS डॉक्टर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)