Delhi-NCR Weather and Pollution Report Today: दिल्ली-एनसीआर में ठंड प्रकोप जारी है. यहां अधिकतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. वहीं न्यूनमत तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है. ठंड से लोगों की कंपकंपी छूट रही है. मौसम विभाग के अनुसार अभी दो दिन कोल्ड डे रहेगा, उसके बाद बारिश की संभावना है और ठंड से राहत मिल सकती है. इस बीच सोमवार को लगातार पांचवा ठंडा दिन दर्ज किया गया. साथ ही बीते दो सालों में सबसे ठंडा दिन भी रहा. इससे पहले साल 2020 में अधिकतम तापमान 16.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.


मौसम विभाग के अनुसार एक नया पश्चिम विक्षोभ सक्रिय हुआ है, जिसकी वजह से दिल्ली-एनसीआर में 21 से 23 जनवरी तक हल्की बारिश हो सकती है. इसे लेकर विभाग ने 22 जनवरी को यलो अलर्ट भी जारी किया है. वहीं इसके बाद ठंड में कमी आने के आसार हैं. दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 ज्यादा 8.7 और अधिकतम तापमान सामान्य से 4 कम 16.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. हवा में नमी का स्तर 62 से 95 फीसदी रहा. सुबह हल्का कोहरा छाया रहा. दिन में कुछ देर के लिए धूप निकली, लेकिन ठंडी हवाओं की वजह से इसका असर कम रहा और ठंड महसूस की गई.



दिल्ली में आज भी 'ठंड दिन'


दिल्ली में आज यानी मंगलवार को अधिकतम तापमान 18 और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. सुबह में कोहरा छाया रहेगा. आज भी कोल्ड डे रहने वाला है, यानी बहुत ठंड पड़ने का अनुमान है. गौरतलब है कि अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम रहता है तो उसे ठंड दिन या कोल्ड डे कहा जाता है. वहीं नोएडा में आज अधिकतम तापमान 21 और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में बादल छाए रहेंगे. जबकि गुरुग्राम में अधिकतम तापमान 18 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. गुरुग्राम में सुबह में कोहरा और धुंध छाई रहेगी, दिन में मौसम साफ रहेगा.


दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण बहुत खराब


दिल्ली-एनसीआर की हवा एख बार फिर से बहुत खराब हो चुकी है. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार आज दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) बहुत खराब श्रेणी में 358 है. वहीं नोएडा में एक्यूआई में 357 रिकॉर्ड किया गया है, जबकि गुरुग्राम में 340 है और खराब श्रेणी में है. आपको बता दें कि एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.


ये भी पढ़ें-


क्या देश में अब घटने लगेंगे Corona Cases, क्या इस लहर का आ गया है पीक? एक्सपर्ट्स ने दिया हर सवाल का जवाब


Republic Day: इस बार और भव्य होगा फ्लाइपास्ट, जगुआर, रफाल, सुखोई फाइटर जेट समेत 75 एयरक्राफ्ट लेंगे हिस्सा