Delhi-NCR Weather and Pollution Report: दिल्ली में आज से पड़ेगी कड़ाके की ठंड, प्रदूषण से अभी भी नहीं मिली ज्यादा राहत
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में आज के बाद पारा गिरने का सिलसिला शुरू हो जाएगा. 12 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री तक पहुंच जाने की संभावना है. आने वालों कुछ दिनों तक कोहरा छाया रहेगा.
Delhi-NCR Weather and Pollution Report Today: देश की राजधानी दिल्ली में आज से मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार आज से तापमान में गिरावट शुरू हो जाएगी और साथ ही ठंड बढ़ जाएगी. इसके साथ-साथ कोहरा का कहर भी देखने को मिलेगा. मौसम विभाग ने आज से शीतलहर का भी अनुमान लगाया है. वहीं आज दिल्ली में अधिकतम तापमान 24 और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. सुबह के समय कोहरा छाया रहेगा लेकिन दिन में धूप निकलने से सर्दी से राहत मिलेगी. इस बीच ठंडी हवाओं की वजह से ठिठुरन बढ़ेगी.
12 दिसंबर को 7 डिग्री तक पहुंच जाएगा न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग के अनुसार आज के बाद पारा गिरने का सिलसिला शुरू हो जाएगा. 12 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री तक पहुंच जाने की संभावना है. आने वालों कुछ दिनों तक कोहरा छाया रहेगा. नोएडा में आज अधिकतम तापमान 24.5 और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. दूसरी तरफ गुरुग्राम में आज अधिकतम तापमान 24 और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी दिन में धूप निकलने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को अधिकतम तापमान सामान्य के बराबर 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से एक अधिक 10.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. हवा में नमी का स्तर 34 से 95 फीसदी रिकॉर्ड हुआ है. इस वजह से सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा और दृश्यता का स्तर कम रिकॉर्ड किया गया.
दिल्ली में वायु गुणवत्ता अभी भी 'खराब'
दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के स्तर में पहले ही सुधार है. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) आज यानी 9 दिसंबर को 292 दर्ज किया गया है. हालांकि ये भी खराब श्रेणी में है. दूसरी तरफ नोएडा में वायु गुणवत्ता सूचकांक 204 रिकॉर्ड किया गया है. इसके अलावा गुरुग्राम में वायु गुणवत्ता सूचकांक 168 है.
आपको बता दें कि एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.
यह भी पढ़ें-
CDS Bipin Rawat Death: सीडीएस बिपिन रावत से पहले इन मशहूर लोगों ने हेलिकॉप्टर क्रैश में गंवाई है अपनी जान