Delhi-NCR Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज बदल रहा है और ठंड अब अलविदा कहने की और बढ़ रही है. गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से दिल्ली-एनसीआरवासी शीतलहर के प्रकोप से परेशान थे. हालांकि शुक्रवार से ही दिल्ली-एनसीआर में शीतलहर का कहर कम हो गया हैं. इस वजह से शनिवार, 29 जनवरी को भी लोगों को ठंड से थोड़ी राहत रहेगी. हालांकि सर्दी अभी लोगों को कंपकंपाती रहेगी. शुक्रवार को दिन में धूप निकली थी जिसके चलते तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई हैं.
आज भी दिल्ली-एनसीआर में मौसम रहेगा साफ
राजधानी में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन आसमान साफ रहने से अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान में एक या दो डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई. वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शनिवार से देश में शीत लहर और कोल्ड डे की स्थिति के धीरे-धीरे समाप्त होने की भविष्यवाणी की है. वहीं आईएमडी ने भविष्यवाणी की है कि अधिकतम तापमान में वृद्धि जारी रहेगी और शनिवार को मैक्सिमम टेम्परेचर 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.
2 से 4 फरवरी दिल्ली-एनसीआर में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना
आईएमडी के अनुसार, एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर पश्चिमी भारत के प्रभावित होने की संभावना है. इस वजह से 2 से 4 फरवरी तक दिल्ली और उसके पड़ोसी राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. आईएमडी के वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने संभावना जताई है कि, “3 फरवरी की रात से, पश्चिमी विक्षोभ के इस क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है. रात या सुबह के दौरान बादल छाए रहने और बूंदा बांदी की पूरी संभावना हैंय ”
दिल्ली में एक्यूआई खराब
इस बीच, दिल्ली की वायु गुणवत्ता में शुक्रवार को मामूली सुधार हुआ, लेकिन केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के शाम 4 बजे के बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में 215 के ओवरऑल वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) के साथ, 'खराब' श्रेणी में रहा. वहीं गुरुवार को राजधानी का एक्यूआई 262 था. आपको बता दें कि एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.
ये भी पढ़ें