Delhi-NCR Weather and Pollution Updates 07 November 2022: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में लगातार दूसरे दिन सोमवार को वायु प्रदूषण (Air Pollution) से थोड़ी राहत जारी है. रविवार की तरह सोमवार को भी दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index) 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज हुआ है. इससे पहले शनिवार को एक्यूआई 'गंभीर' श्रेणी में 400 के ऊपर रिकॉर्ड हुआ था.


केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार सोमवार की सुबह दिल्ली के आईटीओ (ITO) में एक्यूआई 'बहुत खराब' श्रेणी में 336 रिकॉर्ड हुआ है. वहीं आनंद विहार में 'बहुत खराब' श्रेणी में 347 दर्ज किया गया है. इसके अलावा नेहरू नगर में एक्यूआई 377, पटपड़गंज में एक्यूआई 371, अशोक विहार में एक्यूआई 366, जहांगीरपुरी में एक्यूआई 387, नरेला में एक्यूआई 369, वजीरपुर में एक्यूआई 377, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में भी 'बहुत खराब' श्रेणी में एक्यूआई 353 रिकॉर्ड हुआ है.


एनसीआर के शहरों में भी 'बहुत खराब' श्रेणी में है एक्यूआई


दूसरी तरफ नोएडा में एक्यूआई 'बहुत खराब' श्रेणी में 358 और गुरुग्राम में भी एक्यूआई 'बहुत खराब' श्रेणी में 316 दर्ज किया गया है. इसके अलावा गाजियाबाद में 'बहुत खराब' श्रेणी में 310 और फरीदाबाद में भी 'बहुत खराब' श्रेणी में 362 रिकॉर्ड किया गया है. मौसम का पूर्वानुमान जारी करने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक अगले दो से तीन दिनों तक हवाएं चलती रहेंगी. इससे दिल्ली के लोगों को प्रदूषण से कुछ राहत जरूर मिलेगी. आपको बता दें कि एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.


दिल्ली में रविवार को 17.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ न्यूनतम तापमान


इसके अलावा भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सोमवार को दिल्ली में सुबह में हल्का कोहरा या धुंध और बाद में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान है. वहीं अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. नोएडा और गुरुग्राम में भी मौसम का मिजाज कमोबेश दिल्ली की तरह ही रह सकता है. इससे पहले रविवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 ज्यादा 17.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ और सुबह में कोहरा छाने के अलावा दिन में थोड़ा मौसम साफ रहा.


सोमवार को दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में कैसा रहेगा मौसम?



  • रविवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 ज्यादा 17.5 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान सामान्य से एक ज्यादा 31.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.

  • हवा में नमी का स्तर 68 से 91 प्रतिशत रहा.

  • दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में हल्का कोहरा या धुंध और बाद में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे.

  • नोएडा में अधिकतम तापमान 29 और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे.

  • गुरुग्राम में अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं.


ये भी पढ़ें- MCD Election 2022 : वोटर लिस्ट में आपका नाम है या नहीं? पूरी जानकारी के लिए डाउनलोड करें ये ऐप