Delhi-NCR Weather and Pollution Updates: दिल्ली में सुधरने लगी हवा, AQI खराब श्रेणी में पहुंचा, जानें- आज कैसा रहेगा मौसम?
Delhi-NCR Weather and Pollution Updates: बुधवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 ज्यादा 16.9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान सामान्य के बराबर 30.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.
Delhi-NCR Weather and Pollution Updates 10 November 2022: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में वायु प्रदूषण (Air Pollution) में कमी आने लगी है. साथ ही मौसम में भी बदलाव जारी है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली में बुधवार को बादल छाए रहने और बूंदा-बांदी या हल्की बारिश की संभावना जताई थी. हालांकि, बारिश नहीं हुई और मौसम भी लगभग साफ रहा है. वहीं दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 ज्यादा 16.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.
मौसम विभाग ने गुरुवार को दिल्ली में सुबह में कोहरा छाने का अनुमान जताया है. वहीं दिन में मौसम साफ रह सकता है. अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की संभावना है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 15 नवंबर तक मौसम का मिजाज इसी तरह का बना रहेगा. वहीं नोएडा और गुरुग्राम में मौसम दिल्ली की तरह ही रहने वाला है. इस दौरान सर्दी में इजाफा होगा और तापमान में एक से दो डिग्री की गिरावट दर्ज की जाएगी.
गुरुवार को दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में कैसा रहेगा मौसम?
- बुधवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 ज्यादा 16.9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान सामान्य के बराबर 30.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.
- हवा में नमी का स्तर 63 से 80 प्रतिशत रहा.
- दिल्ली में गुरुवार को अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरा और दिन में मौसम साफ रहने की संभावना है.
- नोएडा में अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरा या धुंध और दिन में आसमान साफ रह सकता है.
- गुरुग्राम में अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आंशिक रूप से बादल छाए रहने और एक या दो बार बारिश के आसार हैं.
ये भी पढ़ें- ABP News C Voter Survey: MCD के चुनाव में क्या है सबसे बड़ा मुद्दा, दिल्ली वालों ने दिया यह तगड़ा जवाब
दिल्ली के कई इलाकों में वायु प्रदूषण से राहत
दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण में गुरुवार को थोड़ी और कमी आई है. इस बीच अभी भी कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index) 'बहुत खराब' श्रेणी में रिकॉर्ड हो रहा है. वहीं कुछ जगहों पर एक्यूआई 'खराब' श्रेणी में है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार गुरुवार की सुबह दिल्ली के आईटीओ (ITO) में एक्यूआई 'खराब' श्रेणी में 266 दर्ज हुआ है. इसी तरह पटपड़गंज में एक्यूआई 299, अशोक विहार में 297, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 'खराब' श्रेणी में 259 रिकॉर्ड हुआ है, जबकि आनंद विहार में 'बहुत खराब' श्रेणी में 330 दर्ज हुआ है. इसके अलावा नेहरू नगर में एक्यूआई 316, सोनिया विहार में 334, जहांगीरपुरी में 330, विवेक विहार में 321, नरेला में 308, वजीरपुर में 306, बवाना में भी 'बहुत खराब' श्रेणी में एक्यूआई 318 रिकॉर्ड हुआ है.
एनसीआर में भी एक्यूआई में आई कमी
दूसरी तरफ नोएडा में भी एक्यूआई 'बहुत खराब' से 'खराब' श्रेणी में पहुंच गया है. नोएडा में गुरुवार की सुबह एक्यूआई 279, गाजियाबाद में एक्यूआई 263 और गुरुग्राम में भी एक्यूआई 'खराब' श्रेणी में 272 दर्ज किया गया है. वहीं फरीदाबाद में भी 'खराब' श्रेणी में एक्यूआई 264 रिकॉर्ड किया गया है. आपको बता दें कि एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.