Delhi-NCR Weather and Pollution Updates: दिल्ली में आबोहवा अब भी 'बहुत खराब', सर्दी का सितम भी बढ़ा, इस सीजन का सबसे कम पारा हुआ दर्ज
Delhi-NCR Weather and Pollution Updates: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार रविवार की सुबह दिल्ली के आईटीओ में वायु गुणवत्ता सूचकांक 'खराब' श्रेणी में 283 दर्ज हुआ है.
Delhi-NCR Weather and Pollution Updates 13 November 2022: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में वायु प्रदूषण (Air Pollution) का प्रकोप जारी है, तो वहीं सर्दी में भी इजाफा हो गया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक शनिवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 कम 12.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो इस सीजन का सबसे कम तापमान है. वहीं अधिकतम तापमान भी 29 डिग्री के नीचे 28.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. दिल्ली में बढ़ती सर्दी की वजह से अब गर्म कपड़े निकालने की जरूरत महसूस होने लगी है.
पिछले कुछ दिनों से हल्की गर्मी का अहसास हो रहा था और तापमान भी बढ़ा हुआ था. अब तापमान में कमी आने लगी है. इस हफ्ते से अच्छी-खासी ठंड महसूस की जाने लगेगी. साथ ही कोहरा का भी असर देखने को मिलेगा. मौसम विभाग ने 18 नवंबर तक दिल्ली में अधिकत तापमान 27 डिग्री, जबकि न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाने का पूर्वानुमान लगाया है. इससे पहले मौसम विभाग ने रविवार को दिल्ली में सुबह में कोहरा, लेकिन दिन में मौसम साफ रहने की संभावना जताई है. अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. नोएडा और गुरुग्राम में भी मौसम कमोबेश दिल्ली जैसा ही रेहगा.
दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में रविवार कैसा रहेगा मौसम?
- शनिवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 कम 12.6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान सामान्य के बराबर 28.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.
- हवा में नमी का स्तर 40 से 76 प्रतिशत रहा.
- दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरा, लेकिन दिन में मौसम साफ रहने की संभावना है.
- नोएडा में अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरा या धुंध और दिन में मौसम साफ रहने की संभावना है.
- गुरुग्राम में अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम साफ रहेगा.
ये भी पढ़ें- Delhi MCD Election 2022: एमसीडी चुनाव के लिए AAP ने जारी की 117 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, जानें- किन्हें मिला टिकट?
दिल्ली में अभी भी एक्यूआई 'बहुत खराब' श्रेणी में
दिल्ली-एनसीआर में ज्यादातर जगहों पर वायु प्रदूषण से अभी राहत नहीं मिली है और वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index) 'बहुत खराब' श्रेणी में रिकॉर्ड हो रहा है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार रविवार की सुबह दिल्ली के आईटीओ (ITO) में एक्यूआई 'खराब' श्रेणी में 283 दर्ज हुआ है. वहीं पटपड़गंज में एक्यूआई 316, अशोक विहार में 304, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 302, आनंद विहार में 340, नेहरू नगर में 320, सोनिया विहार में 310, जहांगीरपुरी में 331, विवेक विहार में 301, नरेला में 304, वजीरपुर में 313, बवाना में भी 'बहुत खराब' श्रेणी में एक्यूआई 325 रिकॉर्ड हुआ है.
एनसीआर में भी हवा खराब
दूसरी तरफ नोएडा में रविवार की सुबह एक्यूआई 'खराब' श्रेणी में 280, गाजियाबाद में एक्यूआई 235 और फरीदाबाद में भी 'खराब' श्रेणी में एक्यूआई 282 रिकॉर्ड किया गया है. वहीं गुरुग्राम में एक्यूआई 'बहुत खराब' श्रेणी में 304 दर्ज किया गया है. आपको बता दें कि एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.