Delhi NCR Weather: दिल्ली एनसीआर के साथ ही उत्तर भारत के कई राज्यों में बुधवार यानी 4 मई से मौसम सुहाना बना हुआ है. बादल और बारिश की लुकाछिपी से लोगों को काफी राहत मिली है क्योंकि इस बार गर्मी वक्त से पहले ही पड़ने लगी जिसने लोगों को पिछले 2 महीने काफी सताया भी था. इसके बाद 4 मई से लगातार मौसम में बदलाव जारी है जिसने तापमान को कम कर दिया है. मौसम विभाग की माने तो आज भी मौसम अच्छा रहेगा जिसकी वजह से तापमान में कमी रहेगी और बादल छाए रहेंगे, लेकिन दिल्ली वालों को अब इसके आगे इस खुशनुमा और सुहाने मौसम का मजा कई दिनों तक नहीं मिलने वाला है. क्योंकि अब अगले कई दिन तक बारिश के आसार नहीं है और मौसम बिल्कुल सुखा रहने वाला है, अगले 2 से 3 दिन में पारा 43 डिग्री के पार चला जाएगा और दिल्ली वालों को फिर से वही गर्मी और लू की मार झेलनी पड़ेगी.


7 मई को कैसा रहेगा मौसम 


आज के मौसम को लेकर मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि आज भी दिन भर आसमान में बादल रहेंगे और कहीं कहीं बारिश भी हो सकती है. इस वजह से तापमान 37 से 39 डिग्री सेल्सियस बना रहेगा, वहीं अगर बीते दिन यानी 6 मई की बात करे तो दिल्ली वालों के लिए कल का मौसम भी काफी अच्छा रहा. कल जगह जगह बारिश हुई और एनसीआर में कई जगह ओलावृष्टि भी हुई जिससे लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली, लेकिन कई जगह बारिश नहीं हुई और आसमान में धूप खिली रही.


9 मई से मौसम लेगा करवट


स्काईमेट वेदर के वाइस प्रेसीडेंट महेश पलावत ने बताया की दिल्ली एनसीआर या उत्तर भारत में जितनी बारिश फिलहाल होनी थी वो चुकी है. क्योंकि अब मौसम एक बार फिर पुराना रुख अख्तियार कर लेगा, इसका मतलब है की 9 मई से मौसम बदलने वाला है, 9 मई से तापमान भी बढ़ेगा. आसमान बिल्कुल साफ बना रहेगा, हवा भी रुक जाएगी, मौसम में को नमी बनी हुई है वो खत्म हो जाएगी और मौसम ड्राई हो जाएगा. इसके साथ 10 और 11 मई से हीट वेब भी चलेगी और तापमान एक बार फिर 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा, और फिलहाल कुछ दिनों बारिश के आसार भी नहीं रहेंगे.


Delhi News: दिल्ली में अब सुबह तीन बजे तक बार में मिलेगी शराब, AAP सरकार ने लिया ये फैसला


किन राज्यों में बढ़ेगी गर्मी


महेश पलावत ने बताया की दिल्ली एनसीआर के अलावा कई और राज्यों में भी मौसम करवट लेने वाला है, जिस तरह से बारिश और बादलों ने दिल्ली एनसीआर में मौसम का रुख बदल दिया है वैसे ही अब दिल्ली के अलावा, उत्तर प्रदेश के पश्चिमी जिलों में इसके साथ हरियाणा के कुछ जिलों में राजस्थान और गुजरात में भी अभी बारिश के आसार नहीं है और यहां तापमान में बढ़ोत्तरी होगी.


Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना के मामलों में उछाल, पिछले 24 घंटों में आए 1656 नए मामले