Delhi Weather Update: कुछ दिन राहत के बाद एक बार फिर दिल्ली-एनसीआर में गर्मी और लू का प्रकोप शुरू हो गया है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मंगलवार को भी हीट वेव की संभावना बताई है. 10 जून से गर्म और शुष्क मौसम से थोड़ी राहत मिल सकती है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक 11 और 12 जून को बूंदाबांदी भी हो सकती है इसकी वजह से तापमान भी गिरावट आने की संभावना है.
मंगलवार को कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार यानी आज मौसम साफ रहने की संभावना है. वहीं कुछ जगहों पर लू के थपेड़े परेशान करेंगे. मौसम विभाग ने लू के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है. वहीं दिल्ली-एनसीआर में आज 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका है. मंगलवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 44 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहने की उम्मीद है.
सोमवार को तापमान 46 डिग्री तक पहुंच गया था
बता दें कि सोमवार को दिल्ली में भीषण गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया. अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री दर्ज किया गया, जोकि सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा है. वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 डिग्री कम 26.3 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों तापमान 44 डिग्री पहुंच गया था. इनमें पालम में तापमान 44.6 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं रिज में 44.9 डिग्री, नोएडा में 44.8 डिग्री, पीतमपुरा में 45.8 डिग्री और सीबडब्ल्यूजी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 46.1 डिग्री दर्ज किया गया.
दिल्ली में भीषण गर्मी क्यों सता रही है?
मौसम वैज्ञानिक आर.के जेनामणि के अनुसार पाकिस्तान की तरफ से शुष्क और गर्म हवाएं आ रही हैं. इस वजह से उत्तर पश्चिमी और मध्य भारत में गर्मी कहर ढा रही है. कई इलाकों तो गंभीर हीटवेव के हालात देखे जा रहे हैं. वहीं हीटवेव से दिल्ली और आसपास के इलाकों के लोग खासे परेशान हैं. फिलहाल 10 जून गर्मी और लू से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है.
ये भी पढ़ें