Delhi-NCR Weather Update: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में रविवार को हुई बारिश के बाद लोगों को उमस भरी गर्मी से काफी राहत मिली. इसी के साथ मौसम भी काफी सुहावना हो गया है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में आज भी तेज हवाएं चलेंगी और दिन-भर बादल छाए रहेंगे. मौसम विभाग ने गरज के साथ हल्की बारिश की भी संभावना जताई है.


दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में आज कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में मंगलवार को भी बारिश होने से तापमान में गिरावट आने की संभावना है. आज अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया गया है. वहीं सोमवार को दिल्ली सहित एनसीआर के कई इलाकों में सुबह हल्की बारिश हुई थी जिसके बाद अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री ज्यादा 34.9 डिह्री सेल्सियस दर्ज किया गया.




वहीं दिल्ली से सटे नोएडा में आज आसमान में बादल छाए रहेंगे. इस दौरान गरज के साथ छींटे पड़ने की भी संभावना है. नोएडा में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.




वहीं बात करें गुरुग्राम की तो आज शहर में दिन भर बादल छाए रहने की संभावना है. इस दौरान तेज हवाएं भी चलेंगी और गरज के साथ हल्की बारिश का भी अनुमान है. गौरतलब है कि गुरुग्राम में आज न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.




दिल्ली-एनसीआर में 'वायु प्रदूषण' में आई कमी
दिल्ली-एनसीआर में बारिश की वजह से वायु प्रदूषण में कमी देखी जा रही है, जिससे लोगों को काफी राहत मिली है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार मंगलवार को भी दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'संतोषजनक' श्रेणी में 58 दर्ज हुआ है. वहीं नोएडा में 70, जबकि गुरुग्राम में 78 दर्ज किया गया है. बता दें कि एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.


ये भी पढ़ें


Atal Bihari Vajpayee Death Anniversary : अटल बिहारी वाजपेयी की चौथी पुण्यतिथि आज, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी श्रद्धांजलि


Delhi Corona Cases: दिल्ली में कोरोना के 1227 नए केस, आठ लोगों मौत, पॉजिटिविटी रेट 14.57 फीसदी