Delhi Weather Update Today 23 August 2022: मानसून सीजन का दूसरा फेज चल रहा है और दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में छुट-पुट बारिश का दौर भी जारी है जिससे लोगों को उमस से राहत मिल रही है. हालांकि दिन के समय तेज धूप की वजह से लोग पसीने से तर बतर भी हो रहे हैं. वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में आज बारिश की संभावना है.


दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में आज कैसा रहेगा मौसम?
वहीं मौसम विभाग के मुताबिक आज दिल्ली-एनसीआर में दिन भर बादल छाए रहने की संभावना है. इस दौरान कुछ इलाकों मे हल्की बारिश भी हो सकती है. IMD के मुताबिक दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. दिल्ली में गुरुवार तक हल्की बारिश हो सकती है वहीं शुक्रवार और शनिवार को बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.




वहीं नोएडा में मंगलवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25  डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मंगलवार को मौसम साफ रहने की संभावना है. इस दौरान हल्की बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं.




गुरुग्राम में मंगलवार को अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 25  डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आज आसमान में बादल छाए रहेंगे और  एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.




दिल्ली-एनसीआर में इतना हैं 'वायु प्रदूषण'
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार सोमवार की सुबह दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ''मध्यम' ' श्रेणी में 104 दर्ज हुआ है. वहीं नोएडा में 'मध्यम' श्रेणी में 111, जबकि गुरुग्राम में भी 'मध्यम' श्रेणी में 102 रिकॉर्ड हुआ है.बता दें कि एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.


ये भी पढ़ें


Double Murder in Delhi: राजधानी दिल्ली में डबल मर्डर से हड़कंप, जेजे कॉलोनी में नकाबपोश बदमाशों की फायरिंग में दो लोगों की मौत


Delhi Covid Cases: दिल्ली में कोरोना के 625 नए केस और सात की मौत, पॉजिटिविटी रेट 9.27 फीसदी