Delhi-NCR Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर में आज भी नहीं सताएगी गर्मी, जानिए बारिश को लेकर क्या है अपडेट
Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में सोमवार हुई बारिश ने भीषण गर्मी से लोगों को राहत दिलाई है. मौसम विभाग के मुताबिक इस पूरे हफ्ते गर्मी लोगों को नहीं सताएगी.
![Delhi-NCR Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर में आज भी नहीं सताएगी गर्मी, जानिए बारिश को लेकर क्या है अपडेट Delhi-NCR Weather Forecast 24 May: It may rain today in Delhi-NCR , strong winds will blow, know weather updates Delhi-NCR Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर में आज भी नहीं सताएगी गर्मी, जानिए बारिश को लेकर क्या है अपडेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/23/a11339f51c016dd636dd83c06dd269e7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Weather Update: सोमवार को तेज बारिश और आंधी-तूफान की वजह से दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के लोगों को चिलचिलाती गर्मी से काफी राहत मिली है. तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है जिससे मौसम ठंड़ा हो गया है. वहीं मौसम विभाग ने मंगलवार को भी दिल्ली-एनसीआर में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जताई है. वहीं मौसम विभाग का ये भी है कि इस पूरे हफ्ते लोगों को हीट वेव से राहत मिलेगी.
दिल्ली में आज भी बारिश की संभावना
दिल्ली एनसीआर में सोमवार सुबह भारी बारिश हुई. वहीं रात को भी कई इलाकों में झमाझम पानी बरसा, इसी के साथ सोमवार का दिन बीते 18 सालों में मई का सबसे ठंडा दिन रिकॉर्ड किया गया. वही मौसम विभाग ने आज भी दिल्ली-एनसीआर मे तेज बारिश की संभावना बताई है. इसी के साथ मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहेगा जबकि अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में हुआ सुधार
दिल्ली में सोमवार को हुई बारिश की वजह से प्रदूषण स्तर में भी सुधार हुआ है. लोगों को कई दिनों बाद साफ-सुथरी हवा मिली. वहीं दिल्ली में सोमवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 200 यानी मध्यम श्रेणी में दर्ज किया गया. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम का मिजाज बदला है. वहीं विभाग ने अगले पांच दिनों तक पश्चिमी राजस्थान के अलावा कहीं और लू न चलने का अनुमान जताया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)