(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi-NCR Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर में आज खिली रहेगी धूप, गर्मी कर सकती है परेशान, 3-4 अक्टूबर को बारिश की संभावना
दिल्ली-एनसीआर में आज आसमान साफ रहेगा और अधिकतम और न्यूनतम तापमान 35 और 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने 3-4 अक्टूबर को बारिश की संभावना जताई है.
Delhi-NCR Weather Update: राजधानी दिल्ली में सुबह-सुबह हल्की ठंड का अहसास होने लगा है. दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR Weather Update) में आज के मौसम की बात करें तो आसमान साफ रहेगा और अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान 35 तथा 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. इसके साथ ही दिल्ली एनसीआर वालों को अभी तेज धूप का सामना करना पड़ेगा. वहीं आने वाले दिनों में दिल्ली एनसीआर पर बादल एक बार फिर मेहबानी कर सकते हैं.
दिल्ली में एकबार फिर हो सकती है बारिश
मौसम वैज्ञानितकों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में निम्न दाब का क्षेत्र बनने की वजह से दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले हफ्ते में मौसम में बदवाल देखा जा सकता है. मंगलवार से मौसम करवट लेना शुरू करेगा और सप्ताह के आखिर में बारिश की भी संभावना है. इसके साथ ही अधिकतम तापमान लुढ़ककर 29 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. वहीं बीते दिन की बात करें तो दिल्ली में रविवार को धूप खिली रही और अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 35.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान इस मौसम के सामान्य तापमान से एक डिग्री अधिक 23.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
वायु प्रदूषण में बढ़ोतरी जारी
दिल्ली-एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से वायु प्रदूषण (Air Pollution) में बढ़ोतरी जारी है. बीते दिन एक्यूआई की बात करें तो ग्रेटर में हवा सबसे ज्यादा खराब रही. यहां एक्यूआई 220 दर्ज किया गया. इसके बाद गाजियाबाद में 207 जबकि राजधानी दिल्ली का एक्यूआई (Delhi AQI Update) 181 दर्ज किया गया. पूर्वानुमान के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में हवा की रफ्तार कम रहेगी. जिससे प्रदूषण की स्थिति में सुधार आने की संभावना बेहद कम है. आपको बता दें कि एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.
Delhi Zoo: चिड़ियाघर में आज से वन्य जीव सप्ताह का शुभारंभ, 12 साल तक के बच्चों की एंट्री रहेगी फ्री