Delhi-NCR Weather News: दिल्ली में शुक्रवार को सुबह बारिश होने की वजह से मौसम सुहाना रहा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस नीचे और इस महीने में अब तक सबसे कम तापमान है. शहर के कई हिस्सों में गुरुवार को पूरी रात पानी बरसा और शुक्रवार को दिन में और बारिश होने का अनुमान है. शुक्रवार को सुबह सापेक्षिक आर्द्रता 100 फीसदी दर्ज की गई.

गुरुवार को था इस महिने का सबसे न्यूनतम तापमान
आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा, "दिल्ली में गुरुवार को सुबह 8.30 बजे से शुक्रवार को सुबह 8.30 बजे के बीच 4.1 मिलीमीटर बारिश हुई. राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने के आसार हैं. दिल्ली में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 31.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. जो इस महीने में अब तक सबसे कम तापमान है.


Delhi News: दिल्ली की हवा को लेकर पहले ही सतर्क हुआ केंद्रीय आयोग, जनरेटर सेटों को लेकर किया ये बड़ा एलान

आज छाए रहेंगे बादल
दरअसल, बारिश होने से दिल्ली के कुछ हिस्सों में जलजमाव हो गया. जिससे लोगों के मुश्किलों का सामना करना पड़ा. हालांकि, लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में दिल्ली के आधिकारिक मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला में 13 मिमी बारिश दर्ज की गई है. वहीं मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी दिल्ली में आसमान में बादल छाए रहने के साथ ही हल्की बारिश की संभावना जताई है. वहीं हवा की रफ्तार मध्यम रहेगी. शनिवार से बारिश का दौर थमने का अनुमान है, लेकिन आसमान में बादल दिखाई देंगे. दूसरी तरफ नोएडा और गुरुग्राम में भी मौसम कमोबेश दिल्ली जैसा ही रहेगा.


Delhi Admission: डीयू में छात्राओं को मिलने वाली कट-ऑफ छूट इस बार खत्म, पहले होता था ये फायदा