Delhi-NCR Weather Forecast Today: दिल्ली-एनसीआर में पहुंचा मानसून, आज भी जारी रहेगा बारिश का दौर, जानें- मौसम का हर ताजा अपडेट
Delhi-NCR Weather Update Today: दिल्ली में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 27.6 और अधिकतम तापमान सामान्य से 7 कम 29.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. हवा में नमी का स्तर 62 से 100 प्रतिशत तक रहा.
![Delhi-NCR Weather Forecast Today: दिल्ली-एनसीआर में पहुंचा मानसून, आज भी जारी रहेगा बारिश का दौर, जानें- मौसम का हर ताजा अपडेट Delhi-NCR Weather Forecast Today 01 July 2022 IMD Orange Alert for Rain in Delhi Noida Gurugram News Delhi-NCR Weather Forecast Today: दिल्ली-एनसीआर में पहुंचा मानसून, आज भी जारी रहेगा बारिश का दौर, जानें- मौसम का हर ताजा अपडेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/01/8ab99e5be55284163fd08dcc93f93a32_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi-NCR Weather Report Today 01 July 2022: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में गुरुवार से बारिश का दौर शुरू हो गया है. मानसून (Monsoon) के दिल्ली-एनसीआर में पहुंचते ही गुरुवार को मौसम का मिजाज बदल गया और जमकर बारिश हुई. गुरुवार की सुबह साढ़े आठ बजे से लेकर शाम साढ़े पांच बजे तक दिल्ली में 116.6 मिमी बारिश दर्ज की गई है. इसकी वजह से गर्मी से काफी राहत मिल गई है. साथ ही तापमान में भी गिरावट आई है. बारिश के बाद गुरुवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान सामान्य से 7 कम 29.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. शुक्रवार को बारिश के आसार को देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. शुक्रवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम विभाग ने छह जुलाई तक के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए बादल छाए रहने के साथ मध्यम स्तर की बारिश की संभावना जताई है.
शुक्रवार को दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में कैसा रहेगा मौसम?
- दिल्ली में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 27.6 और अधिकतम तापमान सामान्य से 7 कम 29.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.
- हवा में नमी का स्तर 62 से 100 प्रतिशत तक रहा.
- दिल्ली में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आसमान में बादल छाए रहेंगे और सामान्य दर्जे की बारिश के आसार हैं.
- नोएडा में अधिकतम तापमान 37.8 और न्यूनतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.
- गुरुग्राम में अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यहां भी बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है.
ये भी पढ़ें- Delhi Corona Update: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 865 नए केस, पॉजिटिविटी रेट 4.45 फीसदी
दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण में आई कमी
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार शुक्रवार की सुबह दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'संतोषजनक' श्रेणी में 66 दर्ज हुआ है. वहीं नोएडा में भी 'संतोषजनक' श्रेणी में 51, जबकि गुरुग्राम में 'मध्यम' श्रेणी में 121 रिकॉर्ड हुआ है. आपको बता दें कि एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.
ये भी पढ़ें- Noida News: गौतमबुद्ध नगर में बनेगा देश का सबसे बड़ा MRO हब, देश-विदेश के विमानों की होगी मरम्मत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)