Delhi-NCR Weather Report Today 01 September 2022: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में उमस भरी गर्मी का प्रकोप बढ़ा गया है. दिल्ली में बुधवार को तेज धूप निकली और तापमान में भी मंगलवार की तुलना में 3.5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई. ऐसे में गर्मी ने खूब परेशान किया. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक बुधवार को दिल्ली में कहीं बारिश दर्ज नहीं की गई. हालांकि, मौसम विभाग ने हल्की बारिश या बूंदा-बांदी की संभावना जताई थी, लेकिन इस दौरान आंशिक रूप से बादल दिखे.


मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में अगले 4 से 5 दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा. दूसरी तरफ नोएडा और गुरुग्राम में भी मौसम कमोबेश दिल्ली जैसा ही रहेगा. वहीं मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में अगस्त महीने में सिर्फ 41.6 मिमी बारिश हुई, जो 14 सालों में सबसे कम है. दिल्ली में पिछले साल अगस्त में 214.5 मिमी, 2020 में 237 मिमी और 2019 में 119.6 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई थी.


जानिए दिल्ली में अगस्त में क्यों नहीं हुई ज्यादा बारिश?


इसका प्रमुख कारण उत्तर पश्चिम भारत में मौसम प्रणाली की अनुपस्थिति है. मौसम विशेषज्ञ इस महीने बारिश की कमी का कारण उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर तीन कम दबाव वाले क्षेत्रों के विकास को दे रहे हैं, जिसने मानसून को मध्य भारत की ओर खींच लिया और इसे लंबे समय तक उत्तर की ओर नहीं बढ़ने दिया.



दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में गुरुवार को कैसा रहेगा मौसम?



  • दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 कम 25.9 डिग्री और अधिकतम तापमान सामान्य से 4 ज्यादा 38 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.

  • हवा में नमी का स्तर 49 से 77 प्रतिशत रहा.

  • दिल्ली में गुरुवार को अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में बादल छाए रहेंगे.

  • नोएडा में अधिकतम तापमान 38.8 और न्यूनतम तापमान 31.6 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.

  • गुरुग्राम में अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. बादल छाए रहेंगे.



ये भी पढ़ें- Delhi Excise Policy: दिल्ली में आज से बंद रहेंगे प्राइवेट ठेके, जानें- कहां मिलेगी शराब?



दिल्ली-एनसीआर में बढ़ा 'वायु प्रदूषण'


केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार गुरुवार की सुबह दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'संतोषजनक' श्रेणी में 96 दर्ज हुआ है. वहीं नोएडा  'मध्यम' श्रेणी में 114 और  गुरुग्राम में भी 'मध्यम' श्रेणी में 146 रिकॉर्ड किया गया है. आपको बता दें कि एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.


ये भी पढ़ें- Yamuna Expressway: यमुना एक्सप्रेसवे पर सफर हुआ महंगा, जानिए क्या होगा नया टोल रेट?