Delhi-NCR Weather Report Today 04 August 2022: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में बुधवार को कई जगहों पर बारिश हुई. बारिश के बाद बढ़ती उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान सामान्य के आस-पास 34.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. वहीं सफदरजंग में 6.6 मिमी, लोधी रोड में 1.3 मिमी, रिज में 0.8 मिमी और पालम में बूंदा-बांदी रिकॉर्ड की गई.
मौसम विभाग ने गुरुवार को भी दिल्ली में आसमान में बादल छाए रहने और सामान्य दर्जे की बारिश की संभावना जताई है. इस दौरान अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक 8 अगस्त तक दिल्ली में बीच-बीच में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं. इस दौरान न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी. निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट वेदर के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने बताया कि मानसून ट्रफ (कम दबाव वाला क्षेत्र) हिमालय की तलहटी से मध्य भारत की ओर बढ़ रहा है. उसके यहां से गुजरने पर दिल्ली में बारिश होगी.
दिल्ली में जुलाई में हुई इतनी बारिश
उन्होंने बताया कि दिल्ली में बारिश के इस दौर के बाद करीब एक सप्ताह तक कम बारिश होगी. नोएडा और गुरुग्राम में भी मौसम कमोबेश इसी तरह का रहने वाला है. इसके अलावा दिल्ली में जुलाई में 286.3 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि आम तौर पर इस महीने में 209.7 मिमी बारिश होती है. वहीं दिल्ली में आम तौर पर अगस्त में सबसे अधिक बारिश होती है, इस महीने औसतन 247.7 मिमी बारिश होती है.
दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में गुरुवार को कैसा रहेगा मौसम?
- दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 ज्यादा 27.6 और अधिकतम तापमान सामान्य के आस-पास 34.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.
- हवा में नमी का स्तर 68 से 81 प्रतिशत रहा.
- दिल्ली में गुरुवार को अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आसमान में बादल छाए रहेंगे और सामान्य दर्जे की बारिश के आसार हैं.
- नोएडा में अधिकतम तापमान 35.2 और न्यूनतम तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बादल छाए रहेंगे और मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.
- गुरुग्राम में अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.
ये भी पढ़ें- Delhi Corona Update: दिल्ली में कई हफ्तों बाद कोरोना के 2000 से अधिक नए केस, पॉजिटिविटी रेट भी 11% के पार
दिल्ली-एनसीआर में इतना है 'वायु प्रदूषण'
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक गुरुवार की सुबह दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'संतोषजनक' श्रेणी में 97 दर्ज हुआ है. वहीं नोएडा में 'मध्यम' श्रेणी में 110 और गुरुग्राम में 'संतोषजनक' श्रेणी में 88 रिकॉर्ड हुआ है. आपको बता दें कि एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.
ये भी पढ़ें- Supertech Twin Towers: ट्विन टावर को गिराने के लिए नोएडा पुलिस ने जारी की एनओसी, कल से शुरू होगा बारूद लगाने का काम