Delhi-NCR Weather Forecast Today: बारिश के लिए तरस रही दिल्ली-एनसीआर, आज भी धूप छुड़ाएगी पसीने
Delhi-NCR Weather Update Today: मौसम विभाग ने 13 सितंबर तक उमस भरी गर्मी से राहत की संभावना नहीं है. हालांकि, मौसम विभाग ने 10 और 11 सितंबर को हल्की बारिश या बूंदा-बांदी की संभावना जताई है.
Delhi-NCR Weather Report Today 08 September 2022: देश के कई राज्यों में इन दिनों जहां जबरदस्त बारिश हो रही है और भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) को चेतावनी जारी करनी पड़ी रही है. वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) और एनसीआर (NCR) के क्षेत्रों में लोग बारिश के लिए तरस गए हैं. हालांकि, अभी भी बारिश का इंतजार बना हुआ है. पिछले कुछ दिनों से दिल्ली-एनसीआर में आसमान में हल्के बादल दिखाई देते हैं, लेकिन बारिश नहीं हो रही है. इस दौरान धूप निकलने से उमस भरी गर्मी का सितम बढ़ रहा है.
दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को भी उमस भरी गर्मी ने लोगों के पसीने छुड़ाए. वहीं तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई. दिल्ली के अधिकारिक मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला में अधिकतम तापमान सामान्य से तीन अधिक 37.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. इसके अलावा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 39.3 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं पीतमपुरा में 38.9, पूसा और रिज में 38.4 और पालम में 38.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 13 सितंबर तक उमस भरी गर्मी से राहत की संभावना नहीं है. हालांकि, मौसम विभाग ने 10 और 11 सितंबर को हल्की बारिश या बूंदा-बांदी की संभावना जताई है, लेकिन इससे ज्यादा राहत नहीं मिलेगी.
इसके अलावा 13 सितंबर को भी बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को भी आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश के आसार नहीं हैं. दूसरी तरफ नोएडा और गुरुग्राम में भी मौसम कमोबेश दिल्ली जैसा ही रहेगा.
दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में गुरुवार को कैसा रहेगा मौसम?
- दिल्ली में बुधावर को न्यूनतम तापमान सामान्य के बराबर 25.8 डिग्री और अधिकतम तापमान सामान्य से 3 ज्यादा 37.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.
- हवा में नमी का स्तर 52 से 76 प्रतिशत रहा.
- दिल्ली में गुरुवार को अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे.
- नोएडा में अधिकतम तापमान 37.5 और न्यूनतम तापमान 30.6 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा.
- गुरुग्राम में अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यहां भी हल्के बादल छाए रहेंगे.
ये भी पढ़ें- Central Vista Avenue: सेंट्रल विस्टा का उद्घाटन कल, दोपहर 3 बजे से बंद रहेंगे दिल्ली HC और पटियाला हाउस कोर्ट
दिल्ली-एनसीआर में बढ़ा वायु प्रदूषण
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार गुरुवार की सुबह दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'मध्यम' श्रेणी में 107 दर्ज हुआ है. वहीं नोएडा में 'मध्यम' श्रेणी में 122 और गुरुग्राम में भी 'मध्यम' श्रेणी में 157 रिकॉर्ड किया गया है. आपको बता दें कि एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.
ये भी पढ़ें- Noida: पार्टी के बाद नशे की हालत में सो रही युवती के साथ रेप, नोएडा सेक्टर-75 की घटना