(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi-NCR Weather Forecast Today: दिल्ली में अगले 5 दिनों तक बारिश की भविष्यवाणी, पारा गिरा, इस महीने चला जाएगा मानसून
Delhi-NCR Weather Update Today: मौसम विभाग के मुताबिक इस दौरान शुक्रवार की तुलना में अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई. शुक्रवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 37.7 डिग्री दर्ज हुआ था.
Delhi-NCR Weather Report Today 11 September 2022: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में अगले कुछ दिन राहत भरे हो सकते हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 16 सितंबर तक बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगर दिल्ली में बारिश होती है, तो लोगों को उमस भरी गर्मी से काफी राहत मिलेगी. मौसम विभाग ने रविवार को भी आसमान में बादल छाए रहने के साथ ही हल्की बारिश की भविष्यवाणी की है. दूसरी तरफ नोएडा और गुरुग्राम में भी मौसम कमोबेश दिल्ली जैसा ही रहेगा.
इससे पहले मौसम विभाग ने शनिवार को दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना जताई थी, जो सही साबित हुई है. शनिवार को दिल्ली के कई इलाकों में बारिश हुई, जिससे मौसम सुहाना हो गया. हालांकि, शाम में एक बार फिर उमस ने लोगों को खूब परेशान किया. मौसम विभाग के मुताबिक इस दौरान शुक्रवार की तुलना में अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई. शुक्रवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान सामान्य से 4 ज्यादा 37.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था, जबकि शनिवार को सामान्य से 3 ज्यादा 36.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.
आपको बता दें कि सितंबर महीने में अभी तक करीब 10 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है. आमतौर पर इस महीने में 39.4 मिमी बारिश दर्ज की जाती है. ऐसे में लगभग 75 प्रतिशत कम बारिश हुई है. वहीं इस महीने मानसून की भी वापसी हो जाएगी.
रविवार को दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में कैसा रहेगा मौसम?
- दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 ज्यादा 27.6 डिग्री और अधिकतम तापमान सामान्य से 3 ज्यादा 36.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.
- हवा में नमी का स्तर 64 से 82 प्रतिशत रहा.
- दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश के आसार हैं.
- नोएडा में अधिकतम तापमान 35.1 और न्यूनतम तापमान 28.7 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.
- गुरुग्राम में अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. गुरुग्राम में हल्के बादल छाए रहेंगे.
ये भी पढ़ें- Kartavya Path: कर्तव्य पथ पर अगले 15 दिनों तक फ्री रहेगी पार्किंग, NDMC उपाध्यक्ष ने बताया ये प्लान
दिल्ली में 'मध्यम' तो गुरुग्राम में 'खराब' श्रेणी में पहुंचा वायु प्रदूषण
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार रविवार की सुबह दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'मध्यम' श्रेणी में 102 दर्ज हुआ है. वहीं नोएडा में 'संतोषजनक' श्रेणी में 77 और गुरुग्राम में 'खराब' श्रेणी में 205 रिकॉर्ड किया गया है. आपको बता दें कि एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.
ये भी पढ़ें- Delhi Lumpy Virus: दिल्ली में फैलने लगा लंपी वायरस का खतरा, 173 केस हुए दर्ज, सरकार ने गठित की टीमें