Delhi-NCR Weather Forecast Today: दिल्ली-एनसीआर में गिरा तापमान, आज हल्की से मध्यम स्तर की बारिश का अनुमान
Delhi-NCR Weather Update Today: दिल्ली में गुरुवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 ज्यादा 24.5 और अधिकतम तापमान सामान्य से 2 कम 33.1 डिग्री रिकॉर्ड हुआ. हवा में नमी का स्तर 68 से 90 प्रतिशत रहा.
Delhi-NCR Weather Report Today 22 July 2022: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में गुरुवार को आसमान में बादल छाए रहे तो बीच-बीच में धूप भी निकली. इस दौरान उमस भरी गर्मी बढ़ गई. हालांकि, तापमान में गिरावट दर्ज की गई. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक दिल्ली में गुरुवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 2 कम 33.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. इसके अलावा सुबह आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे के बीच एसपीएस मयूर विहार वेधशाला में 3.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.
वहीं मौसम विभाग के अनुसार जाफरपुर में एक मिमी, नजफगढ़ में 2.5 मिमी और पूसा में 0.5 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई. दिल्ली में बुधवार को सुबह साढ़े आठ बजे से गुरुवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक कुल 57 मिमी बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि शुक्रवार को हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. इस दौरान अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है. शनिवार को भी मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रेहगा. दूसरी तरफ नोएडा और गुरुग्राम में भी मौसम कमोबेश इसी तरह का रहेगा.
शुक्रवार को दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में मौसम कैसा रहेगा?
- दिल्ली में गुरुवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 ज्यादा 24.5 और अधिकतम तापमान सामान्य से 2 कम 33.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.
- हवा में नमी का स्तर 68 से 90 प्रतिशत रहा.
- दिल्ली में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं.
- नोएडा में अधिकतम तापमान 35.6 और न्यूनतम तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.
- गुरुग्राम में अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यहां आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है.
ये भी पढ़ें- Presidential Election Result: राष्ट्रपति चुनाव जीतीं द्रौपदी मुर्मू, CM केजरीवाल सहित इन नेताओं ने दी बधाई
दिल्ली-एनसीआर में बढ़ा 'वायु प्रदूषण'
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक शुक्रवार की सुबह दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'मध्यम' श्रेणी में 153 दर्ज हुआ है. वहीं नोएडा में 106 और गुरुग्राम में 143 रिकॉर्ड हुआ है. आपको बता दें कि एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.
ये भी पढ़ें- Delhi Corona Update: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 649 नए केस, एक की मौत, पॉजिटिविटी रेट 4.06 फीसदी