Delhi-NCR Weather Report Today 27 August 2022: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में मानसून कमजोर पड़ गया है. ऐसे में उमस भरी गर्मी बढ़ गई है. साथ ही दिल्ली में अधिकतम तापमान में भी बढ़ोतरी हुई है और 35 डिग्री के पार पहुंच गया है, जो गुरुवार को 33.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ था. शुक्रवार को सूरज और बादलों के बीच लुकाछिपी का खेल चलता रहा, लेकिन कहीं भी बारिश नहीं हुई. मौसम विभाग के अनुसार एक सितंबर तक मौसम इसी तरह का बना रहेगा.


इस दौरान सोमवार और मंगलवार को हल्की बारिश या बूंदा-बांदी की संभावना जताई गई है. इसके बाद फिर से गर्मी बढ़ेगी. मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को भी सूरज और बादलों के बीच लुकाछीपी का खेल चलेगा. वहीं तेज हवा चलने की संभावना है. 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है. दूसरी तरफ नोएडा और गुरुग्राम में भी मौसम कमोबेश दिल्ली जैसा ही रहेगा. गौरतलब है कि दिल्ली में अगस्त में करीब 40 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है. आम तौर पर अगस्त में 247 मिमी बारिश रिकॉर्ड की जाती है.



दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में शनिवार को कैसा रहेगा मौसम?



  • दिल्ली में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान सामान्य के आस-पास 25.8 डिग्री और अधिकतम तापमान सामान्य से एक ज्यादा 35.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.

  • हवा में नमी का स्तर 58 से 79 प्रतिशत रहा.

  • दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में हल्के बादल दिख सकते हैं और तेज हवा चलेगी.

  • नोएडा में अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 30.6 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे.

  • गुरुग्राम में अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यहां भी आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे.



ये भी पढ़ें- Delhi Politics: दिल्ली में बड़ी सियासी हलचल, 29 अगस्त को विश्वास प्रस्ताव लाएगी केजरीवाल सरकार



शनिवार की सुबह दिल्ली-एनसीआर में इतना है 'वायु प्रदूषण'


केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार शनिवार की सुबह दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'संतोषजनक' श्रेणी में 71 दर्ज हुआ है. वहीं नोएडा  में भी 'संतोषजनक' श्रेणी में 91 और  गुरुग्राम में 'मध्यम' श्रेणी में 106 रिकॉर्ड किया गया है. आपको बता दें कि एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.


ये भी पढ़ें- Noida Twin Tower Demolition: ऐसी हालत में बढ़ सकती है यमुना एक्सप्रेस-वे को बंद रखने की समयसीमा, अधिकारी क्या बोले?