Delhi-NCR Weather Report Today 27 July 2022: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में इन दिनों मानसून की बारिश कम हो गई है. ऐसे में उमस भरी गर्मी पड़ रही है, हालांकि मंगलवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम दर्ज हुआ. वहीं बारिश की बात की जाए तो दिल्ली में मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे से बुधवार सुबह 7 बजे तक बारिश दर्ज नहीं की गई है. इससे पहले सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे से मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक दो मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई थी.


दिल्ली में बुधवार की सुबह में धूप निकल आई है. लेकिन, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) का अनुमान है कि दिल्ली में बुधवार को दिन में आसमान में बादल छाए छाए रहेंगे और हल्की बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार से दिल्ली में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी. इस दौरान मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. वहीं 31 जुलाई  और एक अगस्त को तेज बारिश का अनुमान है. बुधवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. नोएडा और गुरुग्राम में भी मौसम कमोबेश ऐसा ही रहने वाला है.



बुधवार को दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में मौसम कैसा रहेगा?



  • दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 कम 26.4 और अधिकतम तापमान सामान्य से 1 कम 33.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.

  • हवा में नमी का स्तर 68 से 84 प्रतिशत रहा.

  • दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आसमान में बादल छाए छाए रहने और हल्की बारिश के आसार हैं.

  • नोएडा में अधिकतम तापमान 37.2 और न्यूनतम तापमान 31.1 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बादल छाए रहेंगे और मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.

  • गुरुग्राम में अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यहां आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.



ये भी पढ़ें- Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना मामलों में उछाल, पिछले 24 घंटे में 781 नए केस, दो लोगों की मौत



दिल्ली-एनसीआर में 'वायु प्रदूषण' में कमी बरकरार


केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक बुधवार की सुबह दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'संतोषजनक' श्रेणी में 57 दर्ज हुआ है. वहीं नोएडा  में 86 और  गुरुग्राम में 55 रिकॉर्ड हुआ है. आपको बता दें कि एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.


ये भी पढ़ें- Monkeypox Virus Alert: मंकीपॉक्स को लेकर नोएडा में अलर्ट, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में छह बेड रिजर्व रखने का निर्देश