Delhi-NCR Weather Report Today 28 August 2022: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में पिछले कुछ दिनों से बारिश नहीं होने की वजह से उमस भरी गर्मी बढ़ने लगी है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार दिल्ली में शनिवार को भी अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के ऊपर और सामान्य से ज्यादा रिकॉर्ड हुआ. इस दौरान दिन में सूरज और बादलों के बीच लुकाछिपी का दौर चलता रहा. वहीं शाम को 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली.
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में रविवार को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे, हालांकि बारिश की संभावना नहीं है. इसके अलावा सोमवार से मौसम में बदलाव होने के आसार हैं. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि सोमवार को हल्की बारिश हो सकती है. मंगलवार को भी मौसम का मिजाज इसी तरह का बना रहेगा. दूसरी तरफ नोएडा और गुरुग्राम में भी मौसम कमोबेश दिल्ली जैसा ही रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में अगस्त में आमतौर पर करीब 247 मिमी बारिश रिकॉर्ड होती है. इस सीजन में अगस्त में अब तक करीब 40 मिमी बारिश ही हुई है.
दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में रविवार को कैसा रहेगा मौसम?
- दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान सामान्य के आस-पास 26.4 डिग्री और अधिकतम तापमान सामान्य से एक ज्यादा 35.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.
- हवा में नमी का स्तर 62 से 73 प्रतिशत रहा.
- दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में बादल छाए रहेंगे.
- नोएडा में अधिकतम तापमान 36.4 और न्यूनतम तापमान 31.1 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.
- गुरुग्राम में अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यहां भी बादल छाए रहेंगे.
ये भी पढ़ें- Munawar Faruqui: वीएचपी की धमकी के बाद दिल्ली में मुनव्वर फारूकी का शो कैंसिल, डीसीपी ने दिया ये बयान
दिल्ली-एनसीआर में इतना दर्ज हुआ 'वायु प्रदूषण'
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार रविवार की सुबह दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'संतोषजनक' श्रेणी में 83 दर्ज हुआ है. वहीं नोएडा में 'मध्यम' श्रेणी में 112 और गुरुग्राम में भी 'मध्यम' श्रेणी में 117 रिकॉर्ड किया गया है. आपको बता दें कि एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.