Delhi-NCR Weather Report Today 30 July 2022: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के अलग-अलग हिस्सों में शुक्रवार से शुरू हुआ बारिश का दौर शनिवार की सुबह भी जारी है. इस दौरान कई इलाकों में हल्की बारिश हो रही है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक दिल्ली के आधिकारिक मानक केंद्र सफदरजंग (Safdarjung) पर गुरुवार सुबह 8:30 बजे से शुक्रवार 8:30 बजे तक 20 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है. वहीं शुक्रवार को 8:30 बजे के बाद बाद 8 एमएम बारिश दर्ज हुई है. शुक्रवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान सामान्य से 3 कम 31.2 डिग्री सेल्सियस रहा.


मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि दिल्ली में शनिवार को बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होगी. अधिकतम पारा 33 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. रविवार को भी मौसम ऐसा ही रहने की संभावना है. इसके बाद मानसूनी गतिविधियां कमजोर पड़ेंगी. मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक राजेंद्र जेनामणि का कहना है कि अगले दो दिनों के लिए दिल्ली में मानसूनी गतिविधियों में कमी आएगी. बारिश का अगला दौर चार अगस्त से शुरू होगा. दूसरी तरफ नोएडा और गुरुग्राम में भी मौसम कमोबेश ऐसा ही रहेगा.



दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में शनिवार को कैसा रहेगा मौसम?



  • दिल्ली में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 कम 25.2 और अधिकतम तापमान सामान्य से 3 कम 31.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.

  • हवा में नमी का स्तर 92 से 95 प्रतिशत रहा.

  • दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होने के आसार हैं.

  • नोएडा में अधिकतम तापमान 36.5 और न्यूनतम तापमान 30.9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.

  • गुरुग्राम में अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ एक या दो बार बारिश का अनुमान है.


ये भी पढ़ें- Delhi Coronavirus Cases: दिल्ली में कोरोना के मामलों में उछाल जारी, लगातार तीसरे दिन आए 1000 से अधिक नए केस



दिल्ली-एनसीआर में 'वायु प्रदूषण' हुआ कम


केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक शनिवार की सुबह दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'अच्छा' श्रेणी में 50 दर्ज हुआ है. वहीं नोएडा  में 'संतोषजनक' श्रेणी में 93 और  गुरुग्राम में 'अच्छा' श्रेणी में 44 रिकॉर्ड हुआ है. आपको बता दें कि एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.


ये भी पढ़ें- Noida Murder Case: दोस्त की पत्नी से एकतरफा प्यार में पति को हटाने का खौफनाक प्लान, सुलझी हत्या की गुत्थी