(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi NCR Weather Forecast Today: दिल्ली में अभी नहीं मिलेगी उमस से निजात, जानिए कब तक हो सकती है बारिश
Delhi Weather Forecast: मौसम विभाग ने मंगलवार को दिल्ली का तापमान न्यूनमत 26 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 37 डिग्री सेल्सियस तक होने का अनुमान जताया है. विभाग के मुताबिक आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे.
Delhi-NCR Weather Report Today 06 September 2022: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में उमस अभी भी बनी हुई है. हवा भी नहीं चल रही है. यह हालत लोगों की परेशानी की और बढ़ा रही है. मंगलवार सुबह सबसे अधिक आर्द्रता जफरपुर में 98 फीसदी दर्ज किया गया. वहीं सबसे कम आर्द्रता 73 फीसदी पालम में दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने मंगलवार को दिल्ली का तापमान न्यूनमत 26 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 37 डिग्री सेल्सियस तक होने का अनुमान जताया है. विभाग के मुताबिक आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे. आइए जानते हैं कि एनसीआर के अन्य शहरों का मौसम कैसा है और रहेगा.
सोमवार को कैसा रहा दिल्ली का मौसम
दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तामपान 37 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. यह सामान्य से तीन डग्री ज्यादा है.वहीं न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस से थोड़ा अधिक रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग ने दिल्ली में शुक्रवार को हल्की बारिश की संभावना जताई है.
वहीं अगर दिल्ली से सटे नोएडा की बात करें तो मंगलवार को वहां का तापमान 26 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा. मौसम विभाग का कहना है कि आसमान साफ रहेगा. मौसम विभाग ने नोएडा में शुक्रवार को बारिश की बौछारें पड़ने की संभावना जताई है.
गुरुग्राम का मौसम कैसा रहेगा
अब आइए बात करते हैं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के शहर गुरुग्राम की. मौसम विभाग का अनुमान है कि मंगलवार को गुरुग्राम का तापमान 27 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान जताया है. गुरुग्रामवासियों को शनिवार को बारिश देखने को मिल सकती है.
एनसीआर की हवा का रिपोर्ट कार्ड
वहीं अगर हम दिल्ली और उसके आसपास के शहरों की हवा की बात करें तो यहां की हवा अभी भी खराब है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक मंगलवार सुबह दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 242 था. वहीं उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक नोएडा का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 110 था. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक के हरियाणा के गुरुग्राम का AQI 85 था.
आप की जानकारी के लिए बता दें कि एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.
यह भी पढ़ें
Delhi Dengue Update: दिल्ली में जुलाई के मुकाबले अगस्त में डेंगू के करीब तीन गुना केस, पढ़ें आंकड़े