Delhi-NCR Weather Forecast Today: दिल्ली में बारिश से 8 डिग्री तक गिरा पारा, हवा भी हुई साफ, जानें- आज कैसा रहेगा मौसम?
Delhi-NCR Weather Update Today: मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि दिल्ली में रविवार से बारिश की संभावना नहीं है. दूसरी तरफ नोएडा और गुरुग्राम में भी मौसम कमोबेश दिल्ली जैसा ही रहेगा.
Delhi-NCR Weather Report Today 17 September 2022: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में हुई बारिश ने ठंड का एहसास कर दिया है. पिछले कई दिनों से दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में हो रही बारिश की वजह से तापमान में भी लगातार गिरावट हुई है, जिससे मौसम नरम हो गया है और उमस भरी गर्मी से काफी राहत मिली है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार पिछले 24 घंटे में दिल्ली में अधिकतम तापमान सामान्य से 8 डिग्री तक नीचे गिर गया और 25.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. वहीं न्यूनतम तापमान भी सामान्य से 3 डिग्री कम दर्ज हुआ. यह इस महीने में अब तक का सबसे कम तापमान है.
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली के आधिकारिक मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला में सुबह 8:30 बजे से रात 11:30 बजे तक 10.5 मिलीमीटर बारिश हुई है. वहीं बारिश होने से दिल्ली के कुछ हिस्सों में जलजमाव हो गया, जिससे लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि शनिवार को भी दिल्ली में आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश या बूंदा-बांदी हो सकती है. वहीं रविवार से बारिश की संभावना नहीं है. दूसरी तरफ नोएडा और गुरुग्राम में भी मौसम कमोबेश दिल्ली जैसा ही रहेगा.
शनिवार को दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में कैसा रहेगा मौसम?
- दिल्ली में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 काम 22.5 डिग्री और अधिकतम तापमान सामान्य से 8 कम 25.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.
- हवा में नमी का स्तर 98 से 100 प्रतिशत रहा.
- दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश या बूंदा-बांदी हो सकती है.
- नोएडा में अधिकतम तापमान 38.4 और न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं.
- गुरुग्राम में अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यहां आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे.
ये भी पढ़ें- Amanatullah Khan Arrested: विधायक अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी के बाद AAP की तीखी प्रतिक्रिया, जानें- क्या कुछ कहा?
दिल्ली-एनसीआर में 'वायु प्रदूषण' राहत बरकरार
बीते दो दिन से लगातार हल्की बारिश के कारण दिल्ली में शुक्रवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक इस साल पहली बार 'अच्छा' श्रेणी में दर्ज हुआ. दिल्ली में इस साल सितंबर तक 127 दिन वायु गुणवत्ता सूचकांक को 'खराब, बहुत खराब या गंभीर' श्रेणी में दर्ज किया गया है. यह 2016 के बाद से सबसे ज्यादा है, जब इसी अवधि के दौरान 153 दिन रिकॉर्ड किए गए थे. वहीं केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार शनिवार की सुबह दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'संतोषजनक' श्रेणी में 69 दर्ज हुआ है. नोएडा में 100 और गुरुग्राम में 63 रिकॉर्ड किया गया है. आपको बता दें कि एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.
ये भी पढ़ें- Greater Noida: तीन साल बाद ग्रेटर नोएडा के 165 फ्लैट-दुकान खरीददारों को मिलेगा मालिकाना हक, प्रशासन ने दी इजाजत