Delhi NCR Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर में लोगों को सताने लगी गर्मी, सोमवार से और बढ़ जाएगा दिन का तापमान, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम
दिल्ली-एनसीआर में मौसम अब बदल रहा है. लोगों को गर्मी का एहसास होने लगा है. वहीं 14 मार्च के बाद अधिकतम तापमान में 4 से 5 डिग्री का इजाफा होने की संभावना है.
Delhi NCR Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में अब सर्दी पूरी तरह अलविदा कह चुकी है और लोगों को गर्मी का एहसास होने लगा है. हालांकि उत्तर पूर्वी हवाओं ने शुक्रवार को दिल्ली में पारा नीचे ला दिया. वहीं भारतीय मौसम विभाग ( IMD) के मुताबिक सोमवार से दिन के तापमान में बढ़ोतरी की उम्मीद है.
दिल्ली-एनसीआर में आज दिन में चलेंगी तेज हवाएं
वहीं मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में शनिवार यानी आज अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.वहीं मौसम साफ रहने का अनुमान है. हालांकि दिन के समय तेज हवाएं चलेंगी. बता दें कि शुक्रवार को शहर के बेस वेदर स्टेशन सफदरजंग में अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो एक दिन पहले 30 डिग्री सेल्सियस था. वहीं न्यूनतम तापमान गुरुवार को 16.8 डिग्री के मुकाबले 15.3 डिग्री सेल्सियस रहा. 31.4 डिग्री सेल्सियस के साथ, नजफगढ़ शहर का सबसे गर्म क्षेत्र था, इसके बाद सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स 31.2 डिग्री के साथ सबसे गर्म था.
Delhi Corona Update: दिल्ली में शुक्रवार को मिले 174 नए कोरोना मामले, नहीं हुई किसी मरीज की मौत
14 मार्च से तापमान में होगी बढ़ोतरी
वहीं मौसम विज्ञान और जलवायु परिवर्तन, स्काईमेट के उपाध्यक्ष महेश पलावत के मुताबिक,“14 मार्च से अधिकतम तापमान मौसम के औसत से 4-5 डिग्री अधिक बढ़ने की संभावना है, क्योंकि हवा की गति कम हो जाएगी. अभी के लिए, तेज उत्तर-पश्चिमी हवाओं के कारण अंतर दो से तीन डिग्री से अधिक नहीं है. ”
दिल्ली-एनसीआर में मध्यम श्रेणी में है एक्यूआई
दिल्ली-एनसीआर की हवा थोड़ी खराब बनी हुई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार पिछले 24 घंटे में दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) मध्यम श्रेणी में 164 है. वहीं नोएडा में एक्यूआई संतोषजनक स्थिति में 94 दर्ज हुआ है, जबकि गुरुग्राम में एक्यूआई 90 रिकॉर्ड हुआ है. आपको बता दें कि एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.
ये भी पढ़े