Delhi Weather Forecast Today: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में मार्च महीने में ही भयंकर गर्मी पड़ रही है. लोगों पसीने से इस कदर बेहाल हैं कि कूलर और एसी में भी राहत नहीं मिल रही है. वहीं IMD के मुताबिक अगले दो दिनों में दिल्लीवासियो को गर्मी से थोडी राहत मिलेगी. दरअसल अगले दो दिन दिल्ली में दिन के समय तेज हवाएं चलेंगी. जिस वजह से न्यूनतम तापमान में गिरावत आएगी.


दिल्ली में आज क्या रहेगा तापमान?


इसी के साथ बता दें कि दिल्ली में शनिवार, 26 मार्च को न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहेगा.  हालांकि दिल्ली में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई. यह 19.6 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जो मौसम के औसत से तीन डिग्री अधिक था. वहीं इससे एक दिन पहले, राष्ट्रीय राजधानी में 21.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया था. हालांकि अधिकतम तापमान में कोई बदलाव नहीं देखा गया.


शुक्रवार को दिल्ली के ये इलाके रहे बेहद गर्म


 वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, शुक्रवार को सफदरजंग में अधिकतम तापमान 35.3 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जो मौसम के औसत से पांच डिग्री अधिक था. जबकि गुरुवार को पारा 35.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था.वहीं 37.3 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान के साथ, सिरी फोर्ट (स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स) शहर का सबसे गर्म क्षेत्र रहा. पीतमपुरा ऑब्जर्वेटरी में 37 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया.


28 मार्च से दिन के तापमान में होगी बढ़ोतरी


मौसम विभाग के अनुसार रविवार को शहर का अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 35 और 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.वहीं आईएमडी के एक अधिकारी के मुताबिक 28 मार्च से दिन के तापमान में बढ़ोतरी शुरू हो जाएगी. उन्होंने कहा कि, “उत्तरी से दक्षिण की ओर हवा की दिशा में बदलाव के कारण 28 मार्च तक अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. वर्तमान में, हवा की दिशा उत्तर-पश्चिम है, जो ठंडी है और दिन के तापमान को नियंत्रण में रखती है. ”


आने वाले दिनों में दिल्ली के AQI में सुधार की संभावना


इस बीच, शहर की वायु गुणवत्ता में 'खराब' श्रेणी में थोड़ा सुधार हुआ है. शुक्रवार को 0 से 500 के स्केल पर वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) एक दिन पहले 280 की तुलना में 211 दर्ज किया गया. वहीं वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (SAFAR) ने भविष्यवाणी की है कि आने वाले दिनों में हवा की गुणवत्ता में सुधार होने की संभावना है, लेकिन यह 'खराब' या 'मध्यम के ऊपरी छोर' की श्रेणी में रहेगी. बता दे कि शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 और 100 को 'संतोषजनक', 101 और 200 को 'मध्यम', 201 और 300 को 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 को 'गंभीर' माना जाता है.


ये भी पढ़ें


Petrol Diesel Price Today: पिछले पांच दिनों में चौथी बार आज फिर लगी पेट्रोल-डीजल के दाम में आग, जानें- दिल्ली-यूपी समेत तमाम राज्यों में कितना महंगा हुआ Fuel


प्राइवेट फर्म ने सरकारी अधिकारियों की संपत्ति खाली कराने के लिए भेजे बाउंसर, SC ने जताई हैरानी