Delhi-NCR Weather Forecast: उत्तर भारत में कई दिनों से छूप खिलने की वजह से ऐसा लग रहा था जैसे ठंड अब अलविदा कहने के मूड में है लेकिन शुक्रवार शाम से मौसम (Weather) का मिजाज बदल गया. दरअसल कल शाम से दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में तेज हवाएं चलने के साथ ही झमाझम बारिश (Rain) हो रही रही है. इस वजह से राजधानी में एक बार तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. 


दिल्ली-एनसीआर मे कई जगह पड़े बारिश के साथ ओले


दिल्ली के द्वारका, उत्तम नगर समेत कई इलाके में बीती रात तेज बारिश के साथ ओले भी पड़े. हालांकि मौसम में इस परिवर्तन की भविष्यवाणी मौसम विभाग (IMD) ने पहले ही कर  दी थी. मौसम विभाग के मुताबिक बारिश का कारण वेस्टर्न डिस्टरबेंस (Western Disturbance) है जिसके प्रभाव से राजधानी का मौसम बदला और शुक्रवार शाम और रात में तेज बारिश हुई. इस दौराम अधिकतम तापमान 27.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.  



Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना के 460 नए मामले और 2 की हुई मौत, 2085 केस एक्टिव


आज भी हो सकती है हल्की बारिश


वहीं IMD के अनुसार शनिवार यानी आज भी हल्की बारिश हो सकती है. इस वजह से आज का दिन ठंडा रहेगा. शनिवार को अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस पहने की संभावना है.  मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक रविवार से मौसम साफ हो जाएगा.


मार्च से मौसम बदलेगा


रविवार को अधिकतम तापमान 25 डिग्री रहने की संभावना है. मार्च महीने में तापमान बढ़ जाएगा और 28 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है. गौरतलब है कि दिल्ली-एनसीआर में जनवरी के महीने में भी रिकॉर्ड बारिश हुई थी. वहीं फरवरी में भी आए दिन मौसम का मिजाज बदल रहा है. पिछले काफी समय से मौसम शुष्क रहने के बावजूद दिल्ली-एनसीआर में कभी तेज हवाएं, कभी धूप तो कभी ठंड में उतार-चढ़ाव देखने के मिल रहा है.


ये भी पढ़ें


Delhi Metro News: मेट्रो यात्रियों के लिए जरूरी सूचना, रविवार को इस रूट पर कुछ देर के लिए बंद रहेगी सेवा