Delhi-NCR Weather Forecast:  भीषण गर्मी और लू के प्रकोप को झेल रहे दिल्ली-एनसीआर में आज मौसम ने करवट ली है. राष्ट्रीय राजधानी समेत एनसीआर में आज सुबह से ही बादल छाए हुए हैं और बारिश की संभावना जताई जा रही है जिससे लोगों को भयंकर गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक मौसम विभाग ने दिल्ली में दिन के समय आंशिक रूप से बादल छाए रहने और धूल भरी हवाएं चलने की संभावना जताई है.


आज कितना रहेगा दिल्ली का तापमान?


वहीं मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार, 3 मई को दिल्ली का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. एक अधिकारी के मुताबिक एक पश्चिमी विक्षोभ की वजह से दिल्ली के तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने 4 और 5 मई को भी एक और पश्चिमी विक्षोभ की भविश्यवाणी की है. जिस कारण दिल्ली  दो से तीन दिन लू से लोगों को राहत मिलेगी. वहीं राष्ट्रीय राजधानी नें 6 मई तक पारा 40 डिग्री तक रहने की संभावना है.




नोएडा, गाजियाबाद में कितना रहेगा तापमान


वहीं मौसम विभाग के मुताबिक नोएडा में आज अधिकतम तापमान 42.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 33.1 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. गाजियाबाद में आज अधिकतम तापमान 39.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27.0 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद हैं.




गुड़गांव में कितना रहेगा तापमान


वहीं गुड़गांव में आज अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29.0 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आसमान साफ रहेगा. हालांकि दो से पांच मई के दौरान गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है. हफ्ते के अंत तक गुरुग्राम में अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.




दिल्ली-एनसीआर AQI


मंगलवार सुबह दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'खराब' श्रेणी में 178 दर्ज हुआ है. वहीं नोएडा में 156 है, जबकि गुरुग्राम में 168 है. इस हफ्ते दिल्ली-एनसीआर में एक्यूआई के मध्यम श्रेणी में रहने की संभावना है. आपको बता दें कि एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.


ये भी पढ़ें


New Delhi: दिल्ली यूपी समेत इन राज्यों में कुछ दिनों तक मिलेगी गर्मी और लू से राहत, जानिए अपने प्रदेश का हाल


CUET 2022: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन के बचे हैं इतने दिन, इस तारीख के पहले कर दें अप्लाई