Delhi NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा के इन इलाकों में अगले 2 घंटों में होगी झमाझम बारिश, IMD ने की भविष्यवाणी
Delhi NCR Weather Forecast: बता दें कि इस बार मानसून मध्य भारत तक ही सिमटकर रह गया है, उत्तर भारत के ज्यादातर इलाके इस वक्त बारिश को तरस रहे हैं. कम बारिश से धान की फसल प्रभावित हुई है.
Delhi NCR Weather: गर्मी से झुलस रहे दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा के लोगों को भारत मौसम विभाग (IMD) ने खुशखबरी दी है. आईएमडी ने दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा के कुछ इलाकों में अगले दो घंटों में गरज के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है. आईएमडी ने एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
अगले दो घंटों में इन इलाकों में झमाझम बारिश
मौसम विभाग ने कहा कि दिल्ली, एनसीआर (लोनी देहात, हिंडन एयरफोर्स स्टेशन, इंदिरापुरम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद और बल्लभगढ़) महम, सोनीपत, रोहतक, खरखोदा और भिवानी में अगले दो घंटों में जोरदार बारिश हो सकती है. इसके अलावा दिल्ली से सड़े चरखी दादरी, मट्टनहेल, झज्जर, फरुखनगर, पलवल, औरंगाबाद, होडल (हरियाणा) पिलाखुआ, हापुड़, गुलाओटी, स्याना, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, शिकारपुर, खुर्जा, पहासू, गभाना, जट्टारी, खैर, अलीगढ़, इगलास, सिकंदर राव, राया, सिकंदर राव हाथरस, जलेसर, सादाबाद में भी तेज बारिश होने की संभावना है.
इस बार मध्य बारत तक ही सिमटा मानसून, किसान परेशान
बता दें कि इस बार मानसून मध्य भारत तक की सिमट कर रह गया है. उत्तर भारत के ज्यादातर इलाके अभी भी बारिश को तरस रहे हैं. आइएमडी ने जिन इलाकों में बारिश की घोषणा की है उन इलाकों में अभी तक बेहद ही कम या न के बराबर बारिश हुई है. इससे न केवल आम जीवन प्रभावित हुआ है बल्कि धान की खेती पर भी काफी नकारात्मक असर पड़ा है. धान के किसान तेज बारिश की बाट जोह रहे हैं. बारिश होने से तापमान में भारी गिरावट आने की भी संभावना है. वहीं, स्काईमेट वेदर के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने कहा कि उच्च आर्द्रता एवं उच्च तापमान से एकाएक बादल बनते हैं जो बारिश के लिए कम समय देते हैं. यह हम पिछले दो दिनों से दिल्ली और उत्तर प्रदेश के आसपास के हिस्सों में देख रहे हैं.
यह भी पढ़ें: