Delhi-NCR Weather Update: बुधवार को राजधानी दिल्ली में मौसम ने अचानक से करवट ली. दोपहर 12:00 बजे 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने लगीं. हवाओं के साथ ही हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिली. मौसम विभाग ने पहले ही इसका अनुमान जताया था. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार दोपहर से दिल्ली के अलग-अलग इलाकों और एनसीआर में 12:00 बजे के बाद हल्की बूंदाबांदी के बाद मौसम में बदलने को लेकर पूर्वानुमान जताया गया था.
इन इलाकों में हुई बूंदाबांदी
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक साउथ दिल्ली और साउथ ईस्ट दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में बादल छा गए, दोपहर 12:00 बजे ही शाम जैसा मौसम हो गया और बूंदाबांदी भी देखने को मिली. आरके पुरम, डिफेंस कॉलोनी, हौज खास, मालवीय नगर, महरौली, छतरपुर, इग्नू, आया नगर, डेरा मंडी समेत एनसीआर गाजियाबाद, इंदिरापुरम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद, बल्लभगढ़ इलाकों में आने वाले कुछ घंटों तक इसी तरीके का मौसम बना रहेगा. बुधवार दोपहर को इन इलाकों में 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं और बूंदाबांदी भी शुरू हो गई.
Delhi News: ईद पर ड्यूटी नहीं करने वाले दिल्ली पुलिस कर्मियों पर गिरेगी गाज, की जाएगी कार्रवाई
फिर से बढ़ेगा राजधानी का तापमान
हालांकि बुधवार को दिल्ली में तेज धूप निकली थी. जिसके चलते बढ़ते तापमान और हल्की बूंदाबांदी ने ह्यूमिडिटी बढ़ा दी. इसके साथ ही बुधवार को न्यूनतम तापमान जहां 29 डिग्री सेल्सियस था, वहीं अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. यह पिछले दिनों रिकॉर्ड किए गए सामान्य तापमान से तीन डिग्री कम है. लेकिन दिल्ली वासियों को अभी भी गर्मी से कुछ खासा राहत नहीं मिली है. मौसम विभाग ने पहले ही पिछले दिनों 40 से कम तापमान दर्ज किए जाने को लेकर अनुमान जताया था. जिसके मुताबिक इन दिनों राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से कम रिकॉर्ड किया जा रहा है. लेकिन राहत ज्यादा दिनों तक बरकरार नहीं रहेगी. मौसम विभाग के मुताबिक 6 मई से दिल्ली का तापमान 40 डिग्री के पार पहुंचने का अनुमान है.
यह भी पढ़ें-