Delhi-NCR Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में ठंड का सितम जारी, आज के लिए येलो अलर्ट जारी, AQI भी बहुत खराब
दिल्ली सहित पूरे एनसीआर में ठंड का सितम जारी है. मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है. वहीं आज दिल्ली की हवा की गुणवत्ता भी बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की गई है.
Delhi-NCR Weather & Pollution Update: पहाड़ो पर हो रही बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पिछले दो दिन से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में ठिठुरन बढ़ गई है. दिन का पारा भी सामान्य से पांच डिग्री गिरकर 15.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं दिल्ली में इस दौरान हवा की गुणवत्ता भी खराब हो गई है.
मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में जारी किया येलो अलर्ट
वहीं भारतीय मौसम विभाग ने आज दिल्ली-एनसीआर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अलगे 24 घंटे में अधिकतम तापमान के 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंचने की संभावना है. वहीं न्यूनतम तापमान भी 6 डिग्री के आसपास रह सकता है. वहीं मौसम विभाग का कहना है कि 19 जनवरी के पास एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा जिससे कड़कड़ाती ठंड से राहत मिलने की उम्मीद है. इस दौरान बारिश की भी संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार यानी 15 जनवरी तक कोहरा छाया रहेगा और 17 जनवरी तक ठंडी हवाएं भी चलेंगी.
दिल्ली में आज AQI बहुत खराब श्रेणी में दर्ज
वहीं प्रदूषण की बात करें तो दिल्ली में वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (SAFAR) के मुताबिक आज सुबह राजधानी का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 339 (बहुत खराब श्रेणी) दर्ज किया गया. वहीं शुक्रवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 348 दर्ज किया गया था. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिन और हवा की खराब स्थिति बनी रहेगी.
दिल्ली: वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (SAFAR) के मुताबिक दिल्ली की वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) आज 339 (बहुत खराब श्रेणी में) है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 15, 2022
शुक्रवार को कोहरे और शीत लहर की चपेट में रही दिल्ली
वहीं शुक्रवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 डिग्री कम यानी 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इस दौरान अधिकतम तापमान भी सामान्य से 5 डिग्री कम यानी 15.4 डिग्री सेल्लियस दर्ज किया गया . वहीं सुबह 10 बजे तक दिल्ली घने कोहरे की चादर में लिपटी रही इस कारण वाहन चालने में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. वहीं शाम होते-होते सर्द हवाओं ने लोगों को अलाव जलाने पर मजबूर कर दिया. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक ठंड आने वाले दिनों में अभी और सताएगी.
ये भी पढ़ें