Rainfall In Delhi: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में मौसम सुहाना हो गया है. दिल्ली-एनसीआर में कई जगहों पर बारिश हुई है. दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद समेत कई और जगहों पर रविवार (23 जून) को हुई बारिश ने अधिकतम तापमान को कुछ कम कर दिया. बारिश के बाद तापमान में गिरावट आने से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. सड़कों पर सबसे ज्यादा समय बिताने वाले दुकानदार, कैब, ऑटो, रिक्शा चालक और अन्य लोगों ने भी मौसम में बदलाव से राहत की सांस ली है. 


भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली में न्यूनतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत तापमान से दो डिग्री अधिक है. मौसम विभाग ने पहले ही राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को सामान्य रूप से बादल छाए रहने के साथ बूंदाबांदी की संभावना जताई थी. 






दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश


मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में मानसून इस बार इस महीने के आखिरी में दस्तक देगा लेकिन उससे पहले यहां झमाझम बारिश की शुरुआत हो गई है. मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार (24 जून) और मंगलवार (25 जून) को आंधी के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान है. 30 जून के बाद एनसीआर में मानसून के दस्तक देने का पूर्वानुमान जताया गया है. इससे पहले 21 जून को भी दिल्ली और उसके आसपास बारिश हुई थी. दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा में शुक्रवार को हुई हल्की बारिश के बाद अधिकतम तापमान में गिरावट आई थी. 


दिल्ली में रविवार (23 जून) को सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता 67 प्रतिशत दर्ज की गई. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) सुबह 10 बजे 152 अंकों के साथ 'मध्यम' श्रेणी में दर्ज किया गया. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है. उधर, दिल्ली में पानी की किल्लत बरकार है. लोगों का भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.


ये भी पढ़ें:


आतिशी के ‘पानी सत्याग्रह’ को मिला CPI का समर्थन, डी राजा ने पीएम मोदी को दी ये सलाह