Delhi NCR Weather News: दिल्ली-एनसीआर में 16 जून से मिल सकती है गर्मी से राहत, मौसम विभाग ने दी जानकारी
Weather Update: दिल्ली एनसीआर के लोगों को अभी गर्मी से राहत नहीं मिलनेवाली है. आईएमडी के वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने कहा, ‘‘सप्ताहांत में बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की संभावना कम है.
Delhi NCR Weather Update: दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के लोगों को 15 जून तक गर्मी से राहत नहीं मिलेगी. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज बताया कि दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) और उत्तर पश्चिम भारत के अन्य हिस्सों में सप्ताहांत को अधिकतम तापमान में कुछ डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी, लेकिन 15 जून तक बड़ी राहत मिलने की संभावना नहीं है. आईएमडी के अनुसार, 16 जून से नमी भरी पुरवाई हवाएं चलने के कारण इस क्षेत्र के लोगों को राहत मिल सकती है.
15 जून तक गर्मी से नहीं मिलेगी राहत
आईएमडी के वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने कहा, ‘‘ दिल्ली में कुछ स्थानों पर लू चलने की चेतावनी दी गई है, लेकिन तापमान में बढ़ोतरी के आसार नहीं है.’’ उन्होंने बताया कि 11-12 जून को तापमान में गिरावट आएगी, लेकिन 15 जून तक बड़ी राहत की कोई उम्मीद नहीं है. उन्होंने कहा कि सप्ताहांत में बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की संभावना कम है. तापमान 40 से 43 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा.
Delhi News: दिल्ली में आधुनिक गोशाला बनाएगी केजरीवाल सरकार, गोपाल राय ने बताया पूरा प्लान
16 जून से आएगा मौसम में बदलाव
उन्होंने कहा, ‘‘16 जून के बाद से नमी भरी पुरवाई हवाएं चलने के कारण इस क्षेत्र में गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं, जिसके बाद लोगों को र्मी से काफी राहत मिलने की उम्मीद है.’’ जेनामणि ने बताया कि अगले दो दिनों में गोवा और महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं.
Delhi News: दिल्ली में आधुनिक गोशाला बनाएगी केजरीवाल सरकार, गोपाल राय ने बताया पूरा प्लान