Delhi-NCR Weather Update:  दिल्ली-एनसीआर में अब ठंड जाने के मूड में आ चुकी है. पिछले दो दिन से तेज धूप लोगों को सर्दी से राहत दे रही है. हालांकि भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) का मौसम बदलेगा. पिछले दो दिन से कड़ी धूप के बाद शनिवार यानी आज और रविवार यानी कल दिल्ली-एनसीआर में 20 से 30 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. वहीं 20 से 22 फरवरी तक वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते कुछ जगहों पर बारिश की भी संभावना है.


दिल्ली-एनसीआर में आज अधिकतम पारा 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान


वहीं मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में आज अधिकतम पारा 28 और न्यूनतम पारा 11 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है. आज भी दिन भर धूप खिली रहेगी लेकिन हवाएं 20 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी.




हिरासत में रखे गए व्यक्ति को अपनी भाषा में इसका आधार जानने का अधिकार- दिल्ली हाई कोर्ट


शुक्रवार का दिन रहा सबसे गर्म


वहीं दिल्ली में शुक्रवार का दिन सबसे गर्म दर्ज किया गया. पूरे दिन तेज धूप रहने की वजह से अधिकतम तामपमान सामान्य से चार अधिक यानी 28.4 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान सामान्य से एक कम यानी 9.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसी के साथ शुक्रवार का दिन बीते कई सालों में सबसे कम दर्ज किया गया.


ये भी पढ़ें


Petrol Diesel Price Today: दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड में आज Petrol-Diesel कितना हुआ महंगा, यहां करें चेक