Delhi-NCR Weather Report: नोएडा और गाजियाबाद के निवासियों को गुरुवार से शुरू होने वाले अगले एक सप्ताह के लिए शीत लहर और धुंध की स्थिति के लिए तैयार रहना चाहिए; भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने भविष्यवाणी की है कि आने वाले दिनों में दिल्ली एनसीआर में कोहरा रहने की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक गुरुवार को नोएडा में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस (डिग्री सेल्सियस) था, जबकि अधिकतम 22 डिग्री सेल्सियस था, जबकि गाजियाबाद शहर में यह 12 डिग्री सेल्सियस और 22 डिग्री सेल्सियस के बीच था.


6 डिग्री तक जा सकता है तापमान
आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार 22 दिसंबर तक नोएडा में न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस या फिर छह डिग्री तक जाने की संभावना है. वहीं 22 दिसंबर तक अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्यियस से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. 


शीतलहर की आशंका
इसी तरह गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस और 8 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की आशंका जताई जा रही है. जबकि अधिकतम 19 से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक 19, 20 और 21 दिसंबर को नोएड और गाजियाबाद में शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी, जबकि दोनों शहरों में सुबह के समय कोहरा छाया रहेगा. 


दिल्ली में भी गिरेगा पारा
वहीं दिल्ली में भी कंपकंपाती ठंड की शुरूआत हो चुकी है. राजधानी में आज सुबह तापमान में गिरावट के साथ कोहरे की परत जमी नजर आई. दूसरी तरफ पश्चिमी विक्षोभ के कारण सर्द हवाएं चल रही हैं. ये हवाएं मौसम को और ठंडा कर रही हैं. मौसम विभाग की माने तो इस सप्ताह के अंत तक पारा गिरेगा जिससे ठंड के और बढ़ने की संभावना है. 


ये भी पढ़ें


Weather Update: दिल्ली में दिखी धुंध की परत, पंजाब में टेंप्रेचर का टॉर्चर, जानें देश में सर्दी का हाल


Delhi Schools Re-opening: दिल्ली में इस तारीख से दोबारा से खुलेंगे स्कूल, केजरीवाल सरकार ने किया एलान