Delhi-NCR Weather Report: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली (Delhi) में रविवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, क्योंकि भीषण लू चलने की आशंका है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में शनिवार को 42.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जो पिछले पांच साल में सबसे ज्यादा है. इससे पहले दिल्ली में 21 अप्रैल 2017 को अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. अप्रैल महीने का सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 29 अप्रैल 1941 को 45.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.


आईएमडी ने अपनी चेतावनी में कहा है कि 72 साल में यह पहली बार है, जब दिल्ली में अप्रैल के पहले हफ्ते में इतना अधिक तापमान दर्ज किया गया है. शुक्रवार को सफदरजंग वेधशाला पर अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इसी तरह गुरुग्राम में अधिकतम तापमान 44.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से 10 डिग्री अधिक था. 28 अप्रैल 1979 को गुरुग्राम में अब तक का सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 44.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.


इस दिन से दिल्ली में दिखेंगे बादल


वहीं हरियाणा के फरीदाबाद में अधिकतम तापमान 45.2 डिग्री सेल्सियस रहा. आपको बता दें कि मौसम विभाग ने 12 अप्रैल तक दिल्ली में लू चलने की संभावना जताई है. इसके बाद 13 से 15 अप्रैल के दौरान आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे, इसकी वजह से गर्मी से राहत मिलेगी. इसके बाद फिर से 16 अप्रैल से मौसम साफ हो जाएगा और तेज धूप निकलेगी. इसके साथ-साथ गर्मी का प्रकोप बढ़ जाएगा.


ये भी पढ़ें-


Delhi Fire News: मोरी गेट के पास गोदाम में लगी आग, दमकल की 12 गाड़ियों की मदद से पाया काबू


Property Tax News: दिल्ली वालों को लग सकता है महंगाई का एक और झटका, बढ़ सकता है प्रॉपर्टी टैक्स