Delhi NCR Weather Today: दिसंबर (December) के महीने में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR Weather) में सर्दी का असर अब दिखने लगा. पहाड़ों पर हुई बर्फबारी (Snowfall) की वजह से मैदानी इलाकों में सर्दी बढ़ी है हालांकि ये ठंड अब भी उतनी नहीं है जितनी दिसंबर के महीने में होती है. मौसम विभाग (India Meteorological Department) के मुताबिक दिल्लीवालों को कड़कड़ाती ठंड के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा. दिल्ली के मौसम की बात करें तो शनिवार के मुकाबले रविवार (4 दिसंबर) को भी यहां के तापमान में कोई खास अंतर नहीं देखने को मिलेगा.
कैसा रहेगा दिल्ली-एनसीआर का मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार (4 दिसंबर) को मौसम साफ रहेगा हालांकि सुबह को आसमान में हलकी धुंध (Shallow Fog) छाई रहेगी. वहीं आज के तापमान की बात करें तो दिल्ली एनसीआर में आज अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 8 डिग्री तक रह सकता है. आने वाले दो-तीन दिनों में दिल्ली के तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिलेगी. मंगलवार से शुक्रवार तक कुहासा छाए रहने का अनुमान है वहीं तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की कमी आएगी.
दिसंबर के तीसरे हफ्ते में बढ़ेगी ठंड
दिसंबर के महीने में भी दिल्ली में हलकी सर्दी ही देखने को मिल रही है, ऐसे में दिल्लीवालों को कड़कड़ाती सर्दी के लिए अभी और इंतजार करना होगा. मौसम विभाग की माने तो उत्तर पश्चिमी हवाओं की वजह से भारत के उत्तर पश्चिम हिस्से में तापमान में फिलहाल खास गिरावट नहीं देखने को मिलेगी है. ऐसे में दिसंबर के तीसरे हफ्ते में सर्दी बढ़ेगी. यानी अगर आप कड़कड़ाती ठंड का इंतजार कर रहे हैं तो आपको कुछ दिन और इंतजार करना होगा.
ये भी पढ़ें- UP Weather Update: पहाड़ों पर बर्फबारी का दिखेगा असर, यूपी में और गिरेगा पारा, जानिए- आपके जिले में मौसम का हाल