IMD's advice regarding thunderstorms in Delhi-NCR: दिल्ली (Delhi) सहित पूरे एनसीआर (NCR) में लोगों को सोमवार को भीषण गर्मी से राहत मिली है. सुबह से ही गरज के साथ झमाझम बारिश हो रही है और काले-घने बादल भी छाए हुए हैं. इसी के साथ तेज हवा भी चल रही है. इस दौरान दिल्ली में अधिकतम तापमान 39.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है जबकि न्यूनतम तापमान 23.0 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने पहले ही बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया था. वहीं कई इलाकों में तेज बारिश और हवा की वजह से पेड भी टूट गए हैं. ऐसे में IMD ने लोगों को दिल्ली और आस-पास के इलाकों में धूल भरी आंधी/तूफान, बिजली और बारिश के कारण होने वाले प्रभाव को देखते हुए कुछ सलाह दी हैं.
बारिश और तूफान की वजह से संभावित प्रभाव
- कमजोर कंस्ट्रक्शन को नुकसान पहुंच सकता है
- कच्चे मकानों/दीवारों और झोपड़ियों को नुकसान हो सकता है.
- तेज बारिश और तूफान की वजह से सड़कों पर यातायात बाधित।
- विजिबिलिटी में कमी आ सकती है.
- वृक्षारोपण, बागवानी और खड़ी फसलों को नुकसान होने की संभावना है.
- आंधी-तूफान की वजह से हल्की वस्तुओं के उड़ने की बहुत संभावना है.
मौसम विभाग की सलाह
- घर के अंदर रहें, खिड़कियां और दरवाजे बंद करें और यदि संभव हो तो यात्रा से बचें.
- घर से बाहर हैं तो सुरक्षित आश्रय लें, पेड़ों के नीचे शरण न लें.
- कंक्रीट के फर्श पर न लेटें और न ही कंक्रीट की दीवारों के सामने झुकें.
- इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को अनप्लग करें.
- जलस्रोतों से तुरंत बाहर निकलें.
- बिजली का संचालन करने वाली सभी वस्तुओं से दूर रहें.
- आंधी-तूफान और बारिश को देखते हुए जारी की गई किसी भी ट्रैफिक एडवाइजरी का उल्लंघन न करें.
पूरे हफ्ते गर्मी से मिलेगी राहत
गौरतलब है कि मौसम विभाग ने 24 मई, मंगलवार को भी बारिश की संभावना जताई है. इस वजह से दिल्ली और आस-पास के इलाकों में रहने वाले लोगों को भयंकर गर्मी से छुटकारा मिलेगा. मौसम विभाग की संभावना के मुताबिक ये पूरा हफ्ता गर्मी से राहत देने वाला रहेगा.
ये भी पढ़ें