Delhi Weather: दिल्ली-NCR की हवा फिर हुई जहरीली, खतरनाक स्तर पर पहुंचा प्रदूषण, 400 से ऊपर AQI
Delhi NCR Weather: दिल्ली एनसीआर के वायु प्रदूषण को लेकर पहले ही पर्यावरण विशेषज्ञों ने आशंका जताई थी कि 18 दिसंबर के बाद राजधानी और एनसीआर की हवा एक बार फिर से प्रदूषित हो सकती है.
Delhi Air Pollution: राजधानी दिल्ली में पिछले कई दिनों से प्रदूषण से राहत मिलता देख लोगों ने सुकून की सांस ली थी, लेकिन एक बार फिर से दिल्ली पर खतरनाक प्रदूषण का असर देखने को मिल रहा है. खासतौर पर रात से दिल्ली के अनेक जगहों पर कोहरे और धुंध की चादर का प्रभाव भी देखा जा रहा है. दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) भी 400 से ऊपर पहुंच चुका है, जो लोगों के लिए खतरे की घंटी है. इससे पहले पर्यावरण विशेषज्ञों ने भी आशंका जताई थी कि 18 दिसंबर के बाद राजधानी और एनसीआर की हवा एक बार फिर से प्रदूषित हो सकती है.
एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान प्रदूषण मामलों के विशेषज्ञ डॉ विजय सोनी ने कहा कि "तेज हवाओं के चलने के कारण भले ही कुछ समय के दिल्ली को साफ हवा और प्रदूषण से राहत मिलती दिखाई दे रही है लेकिन 18 दिसंबर के बाद एक बार फिर से दिल्ली- एनसीआर में प्रदूषण का संकट मंडरा सकता है." देर रात से ही दिल्ली और एनसीआर में अब घना कोहरा भी छाया रहा और कई जगहों पर AQI आंकड़े भी 450 के आंकड़े पर दर्ज किए गए हैं.
दिल्ली-NCR के AQI आंकड़ों ने लोगों को डराया
कुछ ही दिन पहले दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों में AQI आंकड़ा दहाई तक पहुंच चुका था. जिससे लोग राहत भरी सांस ले रहे थे, लेकिन एक बार फिर से बेहद गंभीर स्थिति में दिल्ली का प्रदूषण स्तर देखा जा रहा है. AQI आंकड़ों की बात करें तो आनंद विहार- 450, अशोक विहार- 429, विवेक विहार- 450, रोहणी- 432, जहांगीरपुरी- 442, बवाना- 420, मुंडका- 414 रिकॉर्ड किया गया.
दिल्ली की हवा और भी हो सकती है खराब
मौसम वैज्ञानिकों ने आशंका जताई है कि आज से दिल्ली और एनसीआर समेत उत्तर भारत में ठंड और बढ़ सकती है. दिल्ली का न्यूनतम तापमान भी अगले कुछ ही दिनों में 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, आने वाले दिनों तक कोहरे का भी प्रभाव दिल्ली-एनसीआर में देखने को मिलेगा. वहीं आज सीजन का पहला कोहरा राजधानी में सुबह तक छाया रहा. इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों तक प्रदूषण के मामलों में दिल्ली और एनसीआर की हालत और बिगड़ सकती है. अब देखना होगा कि ठंड और प्रदूषण से लोगों को कब तक राहत मिलती है.
Delhi News: फर्जी IPS बनकर 8वीं पास युवक महिलाओं से करता था ठगी, पुलिस ने किया गिरफ्तार