Delhi-NCR Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर से वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब श्रेणी में पहुच गया है. दिल्ली के साथ-साथ नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद और गाजियाबाद हर जगह एक्यूआई रेड जोन में आ गया है. हालांकि कुछ दिन पहले दिल्ली-एनसीआर वालों को थोड़ी राहत जरूर मिली थी, जब 5 जनवरी से शुरू हुई बारिश और तेज हवा के बाद 10 जनवरी को दिल्ली का एक्यूआई ग्रीन जोन में पहुंच गया था, जिसने कई महीनों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था.

 

10 जनवरी को दिल्ली का एक्यूआई 41 दर्ज किया गया था. वहीं नोएडा के 49 और बाकी सभी जगहों का एक्यूआई भी इसी तरह ग्रीन जोन में था. लेकिन अब दिल्ली-एनसीआर का एक्यूआई एक बार फिर रेड जोन में है. आज सुबह दिल्ली में 355, गाजियाबाद में 323, ग्रेटर नोएडा में 356, गुरुग्राम में 372, फरीदाबाद में 319 और नोएडा में 343 एक्यूआई दर्ज किया है. इनमें से सबसे ज्यादा एक्यूआई गुरुग्राम का है, जिसके बाद ग्रेटर नोएडा दूसरे नंबर पर है.

 

ठंड और घने कोहरे की वजह से बढ़ा एक्यूआई

 

दिल्ली-एनसीआर में एक्यूआई के रेड जोन में जाने को लेकर यूपीपीसीबी के अधिकारी भूषण यादव ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि दरअसल 5 जनवरी को जब बारिश शुरू हुई थी, तब हवा पूर्व की ओर से आ रही थी और फिर बरसात की वजह से एक्यूआई ग्रीन जोन में आ गया था, लेकिन अब एक बार फिर ठंड बढ़ गई है और दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा छाया हुआ है, जिसकी वजह से एक्यूआई बढ़ गया है.

 

ठिठुरन वाली ठंड अभी रहेगी बरकरार

 

दूसरी तरफ दिल्ली-एनसीआर में ठंड का सितम जारी है. इस बीच घना कोहरा भी परेशानी का सबब बन गया है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में अगले 2 दिन ऐसे ही घने कोहरे छाए रहेंगे. वहीं 17 जनवरी तक ठिठुरन वाली ठंड भी बरकरार रहने वाली है. दरअसल दिल्ली-एनसीआर के साथ लगभग पूरे उत्तर भारत में 5 से 10 जनवरी तक बारिश हुई थी. दिल्ली में तो इस बारिश ने 27 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. इसके बाद मौसम वैज्ञानिकों ने ठंड बढ़ने की बात कही थी. इसके साथ-साथ दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे और कंपकंपी वाली ठंड का पूर्वानुमान लगाया गया था.

 

न्यूनतम तापमान में हुई कमी

 

बीते दिन जहां सड़कों पर घना कोहरा दिखाई दिया और विजिबिलिटी काफी कम हो गई थी. वहीं आज भी घना कोहरा बना हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार यानी 15 जनवरी तक कोहरा छाया रहेगा और 17 जनवरी तक ठंडी हवाएं भी चलेंगी. मौसम वैज्ञानिक महेश पलावत ने बताया कि अब दिल्ली- एनसीआर में बारिश तो नहीं होगी, लेकिन ठंड यूं ही बरकरार रहने वाली है. हवा की गति और तापमान के कम होने की वजह से मौसम में नमी बढ़ गई है. यह हर वह पैरामीटर है जिससे कोहरा बन जाता है, फिलहाल ये कोहरा तब तक छाया रहेगा, जब तक हवा नहीं चलेगी और अगले 3-4 दिन तक दिल्ली-एनसीआर का न्यूनतम तापमान कम रहने वाला है.

 

ये भी पढ़ें-