Delhi NCR Rain: दिल्ली-एनसीआर में धूल भरी आंधी के साथ हुई जोरदार बारिश, कई इलाकों में गिरे पेड़
Weather Update: सोमवार को अचानक बदले मौसम के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा लेकिन गर्मी से फौरी राहत भी मिली.
Delhi NCR Weather Update: दिनभर चिलचिलाती धूप के बाद सोमवार (30 मई) शाम को दिल्ली (Delhi) और एनसीआर (NCR) में मौसम (Weather) ने करवट ली और तेज हवाओं (Speedy Winds) के साथ जोरदार बारिश (Heavy Rain) का दौर देखने को मिला. हालांकि मौसम विभाग (Meteorological Department) ने पहले ही इसको लेकर अनुमान जताया था. धूल भरी और आंधी ने जहां एक तरफ दिल्ली का मौसम बदल दिया तो वहीं तूफान के चलते कई इलाकों में पेड़ भी गिर गए.
100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चली हवा
मौसम विभाग के मुताबिक इस तूफान की रफ्तार करीब 100 किलोमीटर प्रति घंटा आंकी गई. सोमवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. हालांकि शाम को 4:00 बजे के बाद मौसम में आए इस बदलाव के बाद तापमान में भी गिरावट आई. शाम 4:00 बजे से पहले दिल्ली में मौसम साफ था लेकिन 4:00 बजे के बाद हल्की बूंदाबांदी और तेज हवाएं चलना शुरू हो गया और धीरे-धीरे ये हवाएं आंधी में बदल गईं और फिर तेज आंधी के साथ तेज बारिश देखने को मिली.
इन जगहों पर हुई तेज बारिश
राजधानी के अलावा एनसीआर नोएडा (Noida), ग्रेटर नोएडा (Greater Noida), गाजियाबाद (Ghaziabad), गुरुग्राम (Gurugram), मानेसर (Manesar), फरीदाबाद (Faridabad), बल्लभगढ़ (Ballabhgarh), रोहतक (Rohtak) से भिवानी समेत उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), राजस्थान (Rajasthan) और हरियाणा (Haryana) के अलग-अलग इलाकों में तेज बारिश और आंधी देखने को मिली.
कई पेड़ हुए धराशाई
तेज बारिश और आंधी का दौर करीब 1 घंटे तक जारी रहा, जिसके बाद 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दिल्ली और एनसीआर में हवाएं चली. तेज हवाओं और बारिश के कारण कई इलाकों में पेड़ भी गिर गए हैं. इस आंधी और तूफान के चलते विजय चौक पर भी ट्रैफिक की छतरी नीचे गिर गई. इसके अलावा नई दिल्ली और सेंट्रल दिल्ली के साथ-साथ दक्षिणी दिल्ली के कई इलाकों में सड़क के किनारे लगे पेड़ धराशाई हो गए. मंडी हाउस पर एक मजबूत काफी पुराना पीपल का पेड़ भी जड़ समेत सड़क पर गिर गया.
मंगलवार को भी हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक शाम 5:30 बजे तक दिल्ली के लोधी रोड पर 20 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है, वहीं सफदरजंग में 17.8 मिलीमीटर, रीज 15 मिलीमीटर, आया नगर 3.8 मिलीमीटर और पालम में 0.4 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई है. इसके अलावा मौसम विभाग ने मंगलवार को भी बारिश का अनुमान जताया है. दिल्ली और एनसीआर में मंगलवार को भी बारिश हो सकती है, बादल छाए रहेंगे और बिजली कड़कने के साथ मध्यम तीव्रता वाली बारिश देखने को मिलेगी.
ये भी पढ़ें-