Delhi-NCR Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में सोमवार शाम बारिश से मौसम सुहाना हो गया. बारिश होने से इलाके के तापमान में जहां गिरावट दर्ज की गई वहीं सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार धीमी हो गई. दिल्ली-एनसीआर में शाम के वक्त गाड़ियों के आवाजाही की संख्या ज्यादा रहती है. ऐसे में लोग ट्रैफिक में फंस सकते हैं. बीते दिनों मौसम विभाग ने कहा था कि दिल्ली-एनसीआर में अगस्त महीने के आखिरी में बारिश हो सकती है. 


मौसम विभाग ने इन जगहों पर जताया बारिश के आसार
मौसम विभाग ने सोमवार शाम बताया था कि दक्षिण-पश्चिम, दक्षिण, पूर्वी दिल्ली (डिफेंस कॉलोनी, लाजपत नगर, हौजखास, मालवीयनगर, कालकाजी, महरौली, तुगलकाबाद, छतरपुर, इग्नू, आयानगर, डेरामंडी) के अलग-अलग इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ गरज के साथ बारिश होगी. , एनसीआर (छपरौला, नोएडा, गुरुग्राम) में बारिश हो सकती है.


इसके अलावा IMD ने यूपी के संभल, सहसवां, अतरौली, बदायूं, कासगंज, सिकंदर राव, गंजडुंडवाड़ा, राया, हाथरस, मथुरा, जलेसर, एटा, सादाबाद, टूंडला, आगरा, फिरोजाबाद (यूपी) खैरथल, नगर के आसपास और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी. , लक्ष्मणगढ़ (राजस्थान) में बारिश के आसार जताए थे.


सोमवार को न्यूनतम तापमान 26.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज 
मौसम विभाग ने इससे पहले जानकारी दी थी कि दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने सोमवार सुबह जानकारी दी थी कि राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को हल्की बारिश हो सकती है जिससे लोगों को उमस भरे मौसम से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है. सोमवार को न्यूनतम तापमान 26.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के लिए सामान्य है. विभाग के अनुसार, सुबह साढ़े आठ बजे ह्यूमिडिटी 75 फीसदी रही.


राजधानी में दिन के समय अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 35.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस रहा.


Delhi Crime News: दिल्ली में खेत से लौट रहे 55 वर्षीय शख्स की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने दो संदिग्धों को किया गिरफ्तार


BJP विधायकों को सदन से बाहर निकालने पर विजेन्द्र गुप्ता का आरोप, कहा- भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भाग रही सरकार