Delhi NCR Weather Update : दिल्ली में बढ़ेगी ठंड, प्रदूषण से मिलेगी राहत लेकिन अब भी खराब स्तर पर
Delhi NCR Weather Update : दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार से ठंड में बढ़ोतरी होगी. इसके अलावा हवाएं भी कुछ तेज होंगी जो ठंड को बढ़ा सकती है. वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब की श्रेणी में रहेगा.
Delhi NCR Weather Update : पश्चिमी हवाओं के विक्षोभ से हिमालय के पास वाले इलाकों में पिछले कुछ दिनों से लगातार बर्फबारी हो रही है. वहीं अब उत्तर से आने वाली तेज हवाओं के असर मैदानी इलाकों में दिखने लगा है. जिसके कारण दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी.
हालांकि तापमान में गिरावट का असर उत्तर भारत के मैदानी भागों में गुरुवार से ही दिखने लगा. शुक्रवार की सुबह दिल्ली में घना कोहरा छाया रहेगा. आसमान में हल्के फुल्के बादल भी दिखाई दिया. साथ ही राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में 8 से 16 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. वहीं गुरुवार के मुकाबले तापमान भी कम रहेगा.
तापमान में भी आएगी गिरावट
उत्तर से आने वाली हवाओं ने दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के मौसम का मिजाज बदल दिया है. गुरुवार से ही दिल्ली-एनसीआर में ठंड बढ़ने लगी है. जिसका पूरा असर शुक्रवार को देखने को मिलेगा, लेकिन दिन चढ़ने के साथ लोगों को ठंड से कुछ राहत मिलेगी. लेकिन सुबह और शाम के वक्त लोगों को कड़ाके की ठंड से कोई राहत नहीं होगी. भारतीय मौसम विज्ञान की मानें तो ठंड के कारण मौसम में बदलाव आ सकता है.
आने वाले दिनों में ठंड से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. अगले कुछ दिनों तक धूप भी तेज नहीं होगी, जिसके कारण तापमान में कमी दर्ज की जाएगी. विभाग के अनुसार उत्तर से आने वाली ठंडी हवाओं के कारण तेजी से तापमान में कमी की आशंका है. इस बीच मौसम विभाग का यह भी पूर्वानुमान है कि अगले 24 घंटे में अधिकतम तापमान 23 व न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस रह सकता है।
प्रदूषण का स्तर खराब
पिछले दो-तीन दिनों से दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण से राहत मिलने के कुछ आसार नजर आ रहे हैं. शुक्रवार को ही दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण: पिछले कुछ दिनों से चल रही हवाओं के कारण कम होता नजर आया. वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (SAFAR) के मुताबिक दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) शुक्रवार को 208 (खराब श्रेणी में) है। वहीं मिली जानकारी के अनुसार ये भी माना जा रहा है कि वायु प्रदूषण भी घने कोहरे का एक कारण बन सकता है.
ये भी पढ़ें-
CDS बिपिन रावत के पार्थिव शरीर को पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, देखें पालम एयरपोर्ट की तस्वीरें