Delhi NCR Weather News: दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) में पिछले दो दिनों से हुई बारिश (Rain) ने मौसम (Weather) का मिजाज एकदम से बदल दिया है. जहां फरवरी (February) में ठंड जाती हुई दिख रही थी, वहीं अब एक बार फिर से ठंडक महसूस होने लगी है. शुक्रवार को दिल्ली और एनसीआर में ओलावृष्टि (Hailstorm) के बाद शनिवार रात तेज बारिश हुई.
कितनी हुई बारिश
शुक्रवार रात हुई बारिश के बाद दिल्ली और एनसीआर में फिर से गुलाबी ठंड लौट आई है. मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी में पिछले 24 घंटे में तीन मिलीमीटर से ज्यादा बारिश दर्ज हो चुकी है. दिल्ली के आयानगर में 3.2 मिलीमीटर, सफदरजंग में एक मिलीमीटर, लोधी रोड एक मिलीमीटर, पालम 0.5 मिलीमीटर और रिज 0.6 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है.
रविवार को कैसा रहेगा मौसम
वहीं बात अगर 25 फरवरी यानी शुक्रवार की करें तो शुक्रवार से सबसे ज्यादा बारिश लोधी रोड में 11.2 मिलीमीटर दर्ज की गई है. वहीं सफदरजंग में 11.1 मिलीमीटर, पालम 5.6 मिलीमीटर, रीज छह मिलीमीटर और आया नगर में 4.3 मिलीमटर बारिश दर्ज की जा चुकी है. वहीं मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर में अभी भी बारिश की संभावना जताई है. रविवार को भी दिनभर बादल छाए रहेंगे, धूप निकलने के आसार बेहद कम हैं. तापमान में भी कुछ खासा बदलाव देखने को नहीं मिला है. रविवार को न्यूनतम तापमान 12 डिग्री और अधिकतम तापमान 25 डिग्री के आसपास बना हुआ है.
दो मार्च तक कैसा रहेगा मौसम
भारतीय मौसम विज्ञान (Indian Meteorology) के मुताबिक दो मार्च तक राजधानी दिल्ली में इसी प्रकार से मौसम बना रहेगा. वहीं दो मार्च को एक बार फिर से बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है. जिसके बाद तापमान में भी एक से दो डिग्री की गिरावट आ सकती है. इससे पहले शनिवार देर रात को भी मौसम विभाग ने दिल्ली और एनसीआर के अलग-अलग इलाकों में बारिश का अनुमान जताया था. मौसम विभाग की मानें तो उत्तर भारत की ओर आ रहे एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते 25 फरवरी से मौसम में यह बदलाव देखने को मिला है. खासतौर पर पहाड़ी इलाकों में बारिश हुई है. जम्मू कश्मीर, हिमाचल, हरियाणा और पंजाब इन राज्यों में 25 और 26 फरवरी को तेज बारिश हुई. जिसका असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिला और मैदानी इलाकों में भी बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई. मौसम विभाग ने पहले ही 25 फरवरी से दिल्ली और एनसीआर में बारिश का अनुमान जताया था.
ये भी पढ़ें-
Rajasthan में हेड कांस्टेबल ने हरियाणा से मंगवाई 25 लाख रुपए की अवैध शराब, ऐसे हुआ खुलासा