Delhi-NCR Weather Update: दिल्ली NCR के इलाके में चार दिन तक धूप फिर अचानक बारिश से ठंड का बढ़ना, यानी दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने फिर से करवट ले ली है. मौसम विभाग के अनुसार आज भी हल्के बादल छाये रहेंगे, वहीं सुबह के समय मध्यम से घना कोहरा रहेगा. आज का तापमान न्यूनतम 6 डिग्री और अधिकतम 19 डिग्री रहने का अनुमान है. बादलों के छाये रहने के साथ तेज हवाओं ने दिल्ली और आस-पास के इलाकों में फिर से ठिठुरन बढ़ा दी है. इसकी वजह बीते गुरुवार को दिल्ली से लेकर नोएडा, गुड़गांव से लेकर फरीदाबाद में तेज हवाओं के साथ हुई बारिश है. इसके बाद से ही इन इलाकों में ठंड बढ़ गई.


इस दिन मौसम में बदलाव संभव


बता दें कि मौसम विभाग का कहना है कि मौसम में यह बदलाव वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव होने की वजह से हुआ है. बकौल मौसम विभाग आज से हल्का मौसम साफ होने लगेगा. वहीं कल यानी 6 फरवरी से तापमान फिर से 20 डिग्री से अधिक पहुंच जाएगा. इसके बाद अगले दो से तीन दिन अच्छी धूप खिलेगी. अधिकतम तापमान 21 से 23 डिग्री के बीच रहेगा. वहीं, अब 9 फरवरी तक न्यूनतम तापमान भी 9 डिग्री के आस-पास बना रहेगा.


दिल्ली की एयर क्वालिटी में सुधार


बीते दिनों राजधानी और आस-पास के इलाकों में हुई बारिश का असर एयर क्वालिटी पर भी दिख रहा है. देश में हवा की गुणवत्ता पर नजर रखने वाली सरकारी संस्था 'सफर' के अनुसार दिल्ली में आज एयर क्वालिटी 132 है, यानी हवा की गुणवत्ता आज संतोषजनक है. बता दें कि एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बेहद खराब' तथा 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.


यह भी पढ़ें-


India Gate पर नहीं दिख रही थी सुभाष चंद्र बोस की होलोग्राम मूर्ति, अब संस्कृति मंत्रालय ने बताई वजह


EMI नहीं चुकाने पर घर खरीदारों को दिल्ली हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत, कड़ी कार्रवाई करने पर लगाई रोक