Delhi-NCR Weather Update: होली के दिन दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम का मिजाज, गरज के साथ हो रही बारिश
Rain In Delhi-NCR: दिल्ली-एनसीआर में बुधवार की शाम मौसम का मिजाज बदल गया. सुबह से आसमान में हल्के बादल छाए रहे और शाम होते-होते दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में बारिश शुरू हो गई.
Delhi-NCR Rain: दिल्ली-एनसीआर में होली (Holi) का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस बीच होली के दिन दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने करवट ले ली है. सुबह से आसमान में हल्के बादल छाए रहे और शाम होते-होते बारिश शुरू हो गई. अभी भी दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में गरज के साथ बारिश हो रही है. इससे पहले भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने भी बुधवार को दिल्ली में आसमान में हल्के बादल छाए रहने की संभावना जताई थी.
गौरतलब है कि आईएमडी के मुताबिक दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान 15.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान लगभग 31 डिग्री रहने का अनुमान जताया था. आईएमडी का पूर्वानुमान है कि इस सप्ताह के अंत अधिकतम तापमान 34 डिग्री तक पहुंच सकता है. मौसम विभाग ने अब 9 से 11 मार्च तक मौसम साफ रहने का अनुमान जताया है. वहीं 12 से 14 मार्च के बीच एक बार फिर से आसमान में बादल छाए रहेंगे.
13 मार्च तक 34 डिग्री तक पहुंच सकता है तापमान
मौसम विभाग का अनुमान है कि 13 मार्च तक दिल्ली में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा. वहीं न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज हो सकता है. इससे पहले दिल्ली में मंगलवार सुबह न्यूनतम तापमान 14.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. सोमवार को न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है. इस साल फरवरी में दिल्ली में औसत अधिकतम तापमान 27.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था और पिछले 63 सालों में तीसरी बार इस महीने सबसे ज्यादा तापमान रहा.
मार्च और मई के बीच लू की संभावनाएं बढ़ीं
दिल्ली में 20 फरवरी को 1969 के बाद से फरवरी में तीसरा सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया था. उस दिन सफदरजंग वेधशाला में अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. मौसम विज्ञान कार्यालय के मुताबिक मार्च और मई के बीच लू की संभावनाएं प्रबल हो गई हैं.
ये भी पढ़ें- Delhi Politics: होली नहीं मना रहे सीएम अरविंद केजरीवाल, राजघाट पर बापू को श्रद्धांजलि देकर देश के लिए की प्रार्थना