Delhi NCR Weather:  राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सोमवार सुबह आंधी-तूफान और बारिश के कारण तापमान 11 डिग्री नीचे चला गया. लोगों को चिलचिलाती धूप से काफी राहत मिली. न्यूनतम तापमान सामान्य से नौ डिग्री कम रहा, जो दिल्ली में मई 2004 के बाद सबसे कम था. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रिकॉर्ड के मुताबिक, सोमवार सुबह 5.30 बजे से 8.30 बजे के बीच बारिश सफदरजंग(Safdarjung) में 12.3 मिमी और पालम(Palam) में 27.6 मिमी दर्ज की गई. दिल्ली(Delhi) के अन्य मुख्य स्टेशनों - लोधी रोड(Lodhi Road), रिज(Riz) और आया नगर(Aya Ngar) में सुबह 2.30 बजे से 5.30 बजे के बीच क्रमश: 13.8 मिमी, 14.2 मिमी और 52.2 मिमी बारिश दर्ज की गई.


29 से 18 डिग्री तक पहुंचा तापमान


सुबह 5.40 बजे से सुबह 7 बजे तक तापमान में 11 डिग्री की गिरावट आई, क्योंकि धूल भरी आंधी और गरज के साथ बारिश के बाद यह 29 से 18 डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया. दिन के अंत तक दिल्ली के बेस स्टेशन सफदरजंग का न्यूनतम तापमान सामान्य से नौ डिग्री कम 17.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पिछली बार मई में इतना कम न्यूनतम तापमान 1 मई 2004 को 16.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जबकि 2 मई 1982 को अब तक का रिकॉर्ड 15.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.


 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवाएं


आईएमडी ने कहा, "उत्तर-पश्चिमी भारत को प्रभावित करने वाले पश्चिमी विक्षोभ के साथ दिल्ली-एनसीआर में सुबह के समय मध्यम से भारी बारिश के साथ 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं. इससे न्यूनतम तापमान कम हो गया. दिल्ली-एनसीआर में अधिकतम तापमान 28.6-31.6 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा, जिसमें सफदरजंग में 31.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, यानी आठ डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. दिल्ली-एनसीआर में रात के समय तेज हवाओं (50-60 किमी प्रति घंटे) के साथ गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. आईएमडी ने चेतावनी दी है कि पंजाब, हरियाणा सहित उत्तर भारत में भी मौसम ऐसा ही रहेगा. अगले 8-10 घंटों के दौरान राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इसी क्षेत्र में ओलावृष्टि की संभावना है.


यह भी पढ़े-


Delhi News: 'कुतुब मीनार परिसर में मिली हिंदू, जैन मूर्तियों को प्रदर्शित करने पर हो रहा विचार'


Delhi News: आप का आरोप- एकीकरण के बाद भी कर्मचारियों को तनख्वाह नहीं दे रही केंद्र सरकार